शाहजहांपुर: खन्नौत नदी में डूबे तीन बालक, एक की मौत, दो को बचाया गया

शाहजहांपुर: खन्नौत नदी में डूबे तीन बालक, एक की मौत, दो को बचाया गया

शाहजहांपुर, अमृत विचार। खन्नौत नदी में डूबने से रविवार दोपहर एक बालक की जान चली गई, दो बालक बाल बाल बचे। पीएम कराने से परिजनों ने इंकार कर दिया। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के बिजलीपुरा निवासी कल्लू 8 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ मोहल्ले में खेल रहे थे, अचानक खेलते हुए नदी के …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। खन्नौत नदी में डूबने से रविवार दोपहर एक बालक की जान चली गई, दो बालक बाल बाल बचे। पीएम कराने से परिजनों ने इंकार कर दिया। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के बिजलीपुरा निवासी कल्लू 8 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ मोहल्ले में खेल रहे थे, अचानक खेलते हुए नदी के पास नहाने के लिए चले गए। वहां पर तीन बालक डूबने लगे, तभी आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाया। जिसमें से कल्लू की जान चली गई, दो अन्य बालक बाल-बाल बच गए।

पुलिस कार्यवाही से परिजनों ने इंकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह कल्लू अपनी दादी, चाचा व बहन के साथ रहता था। जब इस घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचें, फायर बिगे्रड व कोतवाली टीम ने काफी ढूंढ़ा तब जाल में फंसा हुआ शव बरामद हुआ। बड़ी मशक्कत के बाद शव को बंकाघाट स्थित खन्नौत नदी से निकाला गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: डबल इंजन की सरकार में सभी वर्गों का रखा ध्यान- बीएल वर्मा