शाहजहांपुर: अमृत विचार का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन-मुशायरा स्थगित, बारिश चलते लिया फैसला

शाहजहांपुर: अमृत विचार का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन-मुशायरा स्थगित, बारिश चलते लिया फैसला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अमृत विचार समूह के तत्वावधान में खिरनीबाग रामलीला मैदान में आठ अक्टूबर, शनिवार को होने वाला राष्ट्रीय कवि सम्मेलन-मुशायरा एवं अमृत प्रेरणा अलंकरण समारोह भारी वर्षा के कारण स्थगित कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर अत्यधिक जलभराव और कीचड़ हो जाने और आठ अक्टूबर को भी भारी बरसात होने की संभावना …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अमृत विचार समूह के तत्वावधान में खिरनीबाग रामलीला मैदान में आठ अक्टूबर, शनिवार को होने वाला राष्ट्रीय कवि सम्मेलन-मुशायरा एवं अमृत प्रेरणा अलंकरण समारोह भारी वर्षा के कारण स्थगित कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर अत्यधिक जलभराव और कीचड़ हो जाने और आठ अक्टूबर को भी भारी बरसात होने की संभावना के मद्देनजर कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अगली तिथि मौसम साफ होने और कवियों व शायरों का समय मिलने पर शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: विप्र बंधुओं ने शास्त्र के साथ किया शस्त्रों का पूजन, भव्य आयोजन में जुटे सैकड़ों लोग

बता दें कि अमृत विचार समूह की ओर से आठ अक्टूबर को खिरनीबाग रामलीला मैदान राष्ट्रीय कवि सम्मेलन-मुशायरा और अमृत प्रेरणा अलंकरण समारोह का आयोजन प्रस्तावित था। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को बतौर मुख्य अतिथि तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया था।

वहीं, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा में अंतरराष्ट्रीय शायर वसीम बरेलवी और प्रख्यात शायरा शबीना अदीब, प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अंबर, डॉ. सौरभ सुमन, गजेंद्र प्रियांशु, दमदार बनारसी, मोहन मुंतजिर, पंकज अंगार, विकास बौखल और प्रियांशु तिवारी को आमंत्रित किया गया था।

इस कार्यक्रम की तैयारियां पिछले डेढ़ माह से जोरशोर से चल रही थीं, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण आयोजन स्थल पर जलभराव और कीचड़ होने से कार्यक्रम कराना संभव नहीं था, इसलिए इसे अग्रिम तिथि तक स्थगित कर दिया गया है। शीघ्र ही अगली तिथि और आयोजन स्थल घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पोते ने दादा की तमंचे से गोली मारकर की हत्या, परिवार में मचा कोहराम