शाहजहांपुर: घरेलू कलह में लगाई फांसी, भाभी की मौत, ननद भर्ती

शाहजहांपुर: घरेलू कलह में लगाई फांसी, भाभी की मौत, ननद भर्ती

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में ककरा कलां में भाभी और ननद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले कमरे में भाभी ने पंखे के कुंडे से साड़ी से फांसी लगा ली। परिजन उसे मेडिकल कालेज लेकर आए। उधर भाभी की मौत की खबर सुनकर ननद ने भी दुपट्टे …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में ककरा कलां में भाभी और ननद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले कमरे में भाभी ने पंखे के कुंडे से साड़ी से फांसी लगा ली। परिजन उसे मेडिकल कालेज लेकर आए। उधर भाभी की मौत की खबर सुनकर ननद ने भी दुपट्टे से कुंडे से फांसी लगा ली। परिवार वालों ने आनन-फानन में उतारा और मेडिकल लेकर आए। डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला ककरा कलां निवासी राम विलास और उनका बेटा रामवीर दोपहर को घर पर नहीं थे। परिवार के अन्य लोग घर पर थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे रामवीर की पत्नी 24 वर्षीय गीता का अपनी ननद 16 वर्षीया प्रियंका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों लोगों में काफी नोकझोंक हुई। परिवार वालों ने समझाकर शांत करा दिया था। बताते हैं कि दोनों के बीच अक्सर घरेलू कलह का वातावरण बन जाता था। गीता अपने कमरे चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

जबकि ननद प्रियंका घर के बाहर जाकर बैठ गई। इस दौरान भाभी गीता ने पंखे के कुंडे से साड़ी का फंदा गले में डालकर लटक गई। परिजनों ने गीता के कमरे का दरवाजा खटखटाया और नहीं खुला। लोगों ने खिड़की से देखा कि फांसी पर लटकी थी। लोगों ने शोर मचाया तो पड़ोसी आ गए। लोगों ने दरवाजे की कुंड़ी तोड़कर गीता को नीचे उतारा। उधर खबर सुनकर उसका पति भी आ गया। परिवार वाले उसे लेकर दिन में चार बजे मेडिकल कालेज गए। डॉ. मेराज आलम ने युवती को देखा और मृत घोषित कर दिया।

वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में रोना पिटना मच गया। उसकी ननद एक कमरे में गई और एक कुंडे से दुपट्टे से फांसी लगा ली। लोगों ने देखा कि प्रियंका भी फांसी के फंदे पर लटक गई। लोगों ने उसे तुरंत उतारा और मेडिकल कालेज लेकर आए। डॉ. मेराज आलम ने उसे देखा और बरेली के लिए रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे लेकर बरेली चले गए। डॉ. मेराज आलम ने बताया कि गीता के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चौक कोतवाली को मेमो भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर मोहल्लों की शाम को भीड़ लग गई। लोगों में चर्चा थी कि भाभी और ननद में आए दिन विवाद होता था।

एक घंटे बाद ननद ने लगाई फांसी

सोमवार को दिन में तीन बजे गीता ने फांसी लगाई। एक घंटे बाद उसकी ननद प्रियंका ने दूसरे कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। प्रियंका ने उस समय फांसी लगाई, जब परिवार के लोग मकान के बरामदे में रो रहे थे। लोगों का मानना है कि ननद ने परिवार वालों के कहने और जेल जाने के डर की वजह से फांसी लगा ली। ननद की भी हालत गंभीर बताई गई है।

रात साढ़े आठ बजे तक थाने पर कोई सूचना नहीं है। मीडिया के पूछने पर दारोगा व सिपाही को मौके पर भेजा गया है। मेमो आने और जांच के बाद ही मामले में कुछ बता सकता हूं। – धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक-थाना सदर बाजार।

ये भी पढ़ें – शाहजहांपुर: जेल अधीक्षक ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, कराया फलाहार