शाहजहांपुर: रायपुर में हाथियों ने उजाड़ दी 24 बीघा धान की फसल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वन रेंज खुटार के गांव रायपुर में शुक्रवार रात नेपाली हाथियों ने फिर से फसलों पर धावा बोल दिया और करीब 24 बीघा धान फसल उजाड़ कर रख दी। शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद पहुंचे वनकर्मियों ने किसानों के साथ मौका मुआयना किया। जहां हाथियों ने उजाड़ी गई फसल की जांच …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। वन रेंज खुटार के गांव रायपुर में शुक्रवार रात नेपाली हाथियों ने फिर से फसलों पर धावा बोल दिया और करीब 24 बीघा धान फसल उजाड़ कर रख दी। शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद पहुंचे वनकर्मियों ने किसानों के साथ मौका मुआयना किया। जहां हाथियों ने उजाड़ी गई फसल की जांच की गई। वनकर्मियों ने किसानों को पटाखा आदि देकर सतर्कता बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: इलेक्ट्रानिक पंखे ले जा रहा ट्रक पुलिया से 50 फुट नीचे नाले में गिरा
नगर के मोहल्ला कोट निवासी बबलू सिंह और कोचर फार्म निवासी देवेंद्र सिंह, बलदेव सिंह आदि लोगों ने बताया कि उनके खेत गांव रायपुर की तरफ है। शुक्रवार रात को जंगल से निकला नेपाली हाथियों का झुंड खेतों की तरफ पहुंच गया। वहां तैयार खड़ी धान की फसल को उजाड़ना शुरू कर दिया। हाथियों ने करीब 24 बीघा धान की फसल चौपट कर दी है। जिससे काफी क्षति हुई है। यह सूचना ग्रामीणों ने शनिवार सुबह दी तो मौके पर पहुंचे और फसल को देख हो उड़ गए। इसके बाद सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन दरोगा हीरालाल अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच की। वनविभाग टीम ने किसानों को दागने के लिए पटाखा आदि दिए। इसके साथ ही किसानों को सतर्कता बरतने की अपील की है। उधर, किसानों का कहना है की हाथियों से काफी फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके बावजूद वनविभाग की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया। आरोप है कि सूचना पर वनकर्मी तो पहुंचते है। लेकिन खानापूर्ति कर वापस लौट जाते हैं। वनविभाग की लापरवाही से फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने प्रशासन से जांच कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
रायपुर में हाथियों द्वारा नुकसान की गई फसल की जानकारी मिली थी। वन दरोगा को मौके पर भेजकर दिखवाया गया है। साथ ही किसानों को पटाखे आदि भी दगाने के लिये दिये गए हैं। किसानों से सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है-रमाकांत सक्सेना, कार्यवाहक रेंजर-खुटार।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पांच भिक्षुओं ने वस्सावास पूर्ण कर किया धम्म का अध्ययन