शाहजहांपुर: रोडवेज की कमाई पर डाका डाल रहे डग्गामार वाहन

शाहजहांपुर: रोडवेज की कमाई पर डाका डाल रहे डग्गामार वाहन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डग्गामार वाहन हर रोज रोडवेज बस स्टैंड की लाखों रुपये की कमाई पर डाका डाल रहे हैं, इस बाबत कई बार शिकायतें की गईं लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पाया। दरअसल रोडवेज बस स्टैंड के ठीक सामने कैंट की जमीन पर डग्गामार वाहनों का स्टैंड हैं, इन वाहनों के चालक रोडवेज …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डग्गामार वाहन हर रोज रोडवेज बस स्टैंड की लाखों रुपये की कमाई पर डाका डाल रहे हैं, इस बाबत कई बार शिकायतें की गईं लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पाया।

दरअसल रोडवेज बस स्टैंड के ठीक सामने कैंट की जमीन पर डग्गामार वाहनों का स्टैंड हैं, इन वाहनों के चालक रोडवेज बस स्टैंड के सामने खड़े हो जाते हैं और जो यात्री बस नहीं मिलने पर इंतजार में बैठे होते हैं, उन्हें कम खर्च में गंतव्य तक पहुंचाने का झांसा देकर बुला ले जाते हैं। डग्गामार वाहनों में जीप, मैजिक के अलावा प्राइवेट बसें भी शामिल हैं।

यहां रोडवेज बस स्टैंड से डग्गामार वाहन लोकल रूट की सवारियों को पकड़ते हैं, जिनमें पुवायां, बंडा, खुटार, निगोही, जलालाबाद, मोहम्मदी, हरदोई रूट के यात्री शामिल होते हैं। डग्गामार वाहन चालक कई बार रोडवेज बस स्टैंड के सामने अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं और यात्रियों को जल्दी गंतव्य तक पहुंचाने की बात कह कर बसों से उतार ले जाते हैं।

शाहजहांपुर डिपो कर्मचारियों का कहना है कि रोडवेज की कमाई में डाका इसलिए पड़ रहा है क्योंकि डग्गामार वाहनों का स्टैंड बस स्टैंड के सामने हैं, जबकि डग्गामार वाहनों का स्टैंड, बस स्टैंड से कम से कम एक किलोमीटर दूर होना चाहिए। इस बाबत कई बार अधिकारियों से कहा गया लेकिन डग्गामार वाहन स्टैंड नहीं हटाया जा सका।

कई बार चालकों की हो चुकी है नोकझोंक
रोडवेज बस स्टैंड के सामने डग्गामार वाहन चालकों द्वारा यात्रियों को जबरन बैठाए जाने पर बस चालकों की कई बार नोकझोंक हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी डग्गामार वाहन के चालक का रवैया ज्यो का त्यो बना हुआ है।

अक्सर लगता है जाम

बस स्टैंड के सामने वाहन रोक कर यात्रियों को बैठाने के दौरान अक्सर जाम लग जाता है, क्योंकि ट्रैफिक के भारी दबाव की वजह से चौड़ी सड़क भी छोटी नजर आती है, फिर जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ता है। हालांकि पुलिस की यहां पर हर वक्त ड्यूटी रहती है लेकिन जाम की स्थिति फिर भी बन जाती है।

प्रतिदिन 22 लाख की होती है कमाई
रोडवेज बस स्टैंड पर हर रोज लगभग 25 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है। इससे रोडवेज की प्रतिदिन की कमाई लगभग 22 लाख रुपये होती है। यदि डग्गामार वाहन का स्टैंड यहां से दूर चला जाए, तो कमाई और बढ़ सकती है।

रोडवेज बस स्टैंड के सामने प्राइवेट/डग्गामार वाहन स्टैंड की वजह से रोडवेज को क्षति उठानी पड़ती है, नहीं तो रोडवेज को प्रतिदिन जो लगभग 22 लाख रुपये कमाई होती है, उसमें और भी इजाफा हो सकता है। कई बार अधिकारियों ने इस बाबत कहा, लेकिन डग्गामार वाहन स्टैंड नहीं हटाया गया।  —संजीव निगम, रोडवेज इंचार्ज

ये भी पढ़ें-

बरेली: इज्जतनगर में गौकशी करने वाले इनामी समेत चार और गिरफ्तार, पहले भी करीब 36 आरोपी जा चुके है जेल

ताजा समाचार