शाहजहांपुर: निगोही ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए भानु प्रताप सिंह, चुनाव अधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र

अमृत विचार, शाहजहांपुर/निगोही। ब्लाक परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को निगोही ब्लाक प्रमुख निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। किसी भी प्रतिद्वंद्वी के नामांकन न कराने और एकल नामांकन होने पर निगोही ब्लाक प्रमुख पद पर भानु प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। शाम …
अमृत विचार, शाहजहांपुर/निगोही। ब्लाक परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को निगोही ब्लाक प्रमुख निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। किसी भी प्रतिद्वंद्वी के नामांकन न कराने और एकल नामांकन होने पर निगोही ब्लाक प्रमुख पद पर भानु प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। शाम को चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र भी सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कार की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
दरअसल, पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के पुत्र सचिन वर्मा निगोही ब्लाक प्रमुख चुने गए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान रोशनलाल वर्मा ने बागी होकर सपा का दाम थाम लिया था और सपा से तिलहर सीट पर चुनाव हार गए थे। चुनाव के बाद भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने भानु प्रताप सिंह को ब्लाक प्रमुख बनाने की ठान ली थी। उधर, सचिन वर्मा के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सुनवाई कर वोटिंग कराने की तिथि नियत की थी।
अविश्वास प्रस्ताव पर 29 अगस्त को वोटिंग कराई गई थी। जिसमें 67 में 66 सदस्यों ने वोट डाले। एक सदस्य का पहचान पत्र और लिस्ट में नाम मैच न होने पर निरस्त हो गया। इस तरह 65 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख सचिन वर्मा के खिलाफ में वोट डाले थे। ऐसे में निगोही ब्लाक प्रमुख पद खाली हो गया था, जिस पर मतदान कराए जाने के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी थी।
अधिसूचना के मुताबिक बुधवार को सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन होना था, लेकिन इस बीच मात्र भानु प्रताप सिंह का ही नामांकन पहुंचा। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान तिलहर एसडीएम राशि कृष्णा, पुवायां एसडीएम हिमांशु उपाध्याय और आरओ जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: एक माह से अस्पताल में भर्ती कैदी की मौत, हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज