Bareilly: BDA टाउनशिप के आसपास अवैध प्लॉटिंग पर जल्द बड़ी कार्रवाई की तैयारी !

Bareilly: BDA टाउनशिप के आसपास अवैध प्लॉटिंग पर जल्द बड़ी कार्रवाई की तैयारी !

बरेली, अमृत विचार। बीडीए की ओर से विकसित की जा रही टाउनशिप के आसपास ही बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग भी की जा रही है। मामला जानकारी में आने के बाद बीडीए अफसरों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल ऐसे कॉलोनाइजारों की सूची बनाई जा रही है।

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बीडीए जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकता है। बिना नक्शा या नक्शे के विपरीत बनाई जा रही कॉलोनियों और भवनों को अभी नोटिस भेजे जा रहे हैं। बीडीए की ओर से ग्रेटर बरेली, नाथधाम और इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ कॉलोनाइजरों इसके आसपास की जमीन खरीदकर मोटी कमाई करने के लिए अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी है। 

बदायूं रोड, पीलीभीत बाईपास, डोहरा रोड, इज्जतनगर और बीसलपुर रोड पर ये खेल चल रहा है। बीडीए अब अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों के निर्माण का अभियान चलाकर खात्मा किया जा रहा है। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

 

ताजा समाचार