नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के खिलाफ SC ने 10 तारीख तक लगाई रोक, कार्रवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के खिलाफ SC ने 10 तारीख तक लगाई रोक, कार्रवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। नूपुर शर्मा से जुड़े मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई भी होगी। कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक उनके ऊपर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की …

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। नूपुर शर्मा से जुड़े मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई भी होगी। कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक उनके ऊपर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने पैगंबर मोहम्मद खिलाफ टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ मिलाने की शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने पैगंबर के खिलाफ शर्मा की विवादित टिप्पणियों के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया था और कहा था कि उनकी ‘बेलगाम जुबान’ ने ‘पूरे देश को आग में झोंक दिया और देश में जो भी हो रहा है, उसके लिए वह ‘अकेले’ जिम्मेदार हैं।’

यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जनता को सुशासन और सुरक्षा देना राज्य सरकार का कर्त्तव्य

ताजा समाचार

मुरादाबाद : रेल रोको आंदोलन मामले में कोर्ट ने सपा विधायक सहित सभी कांग्रेसियों को किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर
इटावा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, टीम ने किसी तरह बचाई अपनी जान
बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर राख, 29 मवेशी की जिंदा जलकर मौत...लाखों का हुआ नुकसान 
क्लब विश्व कप के लिए एक बिलियन डॉलर पुरस्कार राशि का प्रावधान, विजेता को मिल सकता है 125 मिलियन डॉलर 
हजारीबाग में हिंसक झड़प: 10 नामजद और 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...