संभल : न्यायालय परिसर-पीएससी प्लाटून को बम से उड़ाने की मिली धमकी, तीन सगे भाई गिरफ्तार

संभल : न्यायालय परिसर-पीएससी प्लाटून को बम से उड़ाने की मिली धमकी, तीन सगे भाई गिरफ्तार

चन्दौसी (संभल),अमृत विचार। न्यायालय परिसर व पीएसी प्लाटून को उड़ाने की धमकी देने वाले तीन सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अलीगढ़ के रहने वाले हैं इनमें एक नेत्रहीन है। सोमवार रात पीएसी के प्लाटून कमांडर के फोन पर धमकी मिली कि न्यायालय परिसर और पीएसी की प्लाटून को बम से …

चन्दौसी (संभल),अमृत विचार। न्यायालय परिसर व पीएसी प्लाटून को उड़ाने की धमकी देने वाले तीन सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अलीगढ़ के रहने वाले हैं इनमें एक नेत्रहीन है। सोमवार रात पीएसी के प्लाटून कमांडर के फोन पर धमकी मिली कि न्यायालय परिसर और पीएसी की प्लाटून को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस में हडकंप मच गया और जिले के आला पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। प्लाटून कमांडर ने मामले की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।

स्थानीय पुलिस समेत सभी आला अधिकारी अलर्ट हो गए। जनपद की सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया । वह आरोपियों का नंबर ट्रेस करने में जुट गई। आखिर सर्विलांस टीम को सफलता मिली और उसने आरोपियों का नंबर ट्रेस कर लिया। आरोपियों की लोकेशन न्यायालय परिसर के पास ही बताई गई। यह सुनकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए क्योंकि धमकी देने वाले ने न्यायालय परिसर को उड़ाने की धमकी दी थी।

पुलिस ने तत्काल न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी और फोन काल की मदद से आरोपियों को धर दबोचा। धमकी देने वाले तीन सगे भाई निकले। पुलिस तीनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रोहताश, नौरंगी व रवि पुत्रगण ओमप्रकाश प्रजापति निवासीगण भगवाननगर गली नंबर 04 बी थाना सासनी गेट अलीगढ़ बताया। पुलिस तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506,507 तहत मुकदमा पंजीकृत करने के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

तीनों भाई है शातिर किस्म के हैं
पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों भाई शराब पीने के आदी है। शराब के शौकीन यह तीनों इस तरह के काम पहले भी कर चुके है। सोमवार शाम भी उन्होंने शराब पीकर न्यायालय परिसर को उड़ाने की धमकी दी थी।

संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि न्यायालय को उड़ाने की धमकी देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों सगे भाई है और इनमें एक भाई दिव्यांग है। तीनों शराब के नशे में इस तरह के फोन करने के आदी है। यह पूरी तरह से फेंक काल था, इ्रन्हें न्यायालय पेश करके जेल भेजा जा रहा है। न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लगातार चेकिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Blood Donation Day 2022 : लगातार 18 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं अनुज

ताजा समाचार

बहराइच: नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर मिलने पर चार व्यापारियों पर केस   
कानपुर में युवक बना साइबर ठगी का शिकार: आरोपियों ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया, हड़पे इतने रुपये...
कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...
अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 31 ने लिया नामांकन पत्र, कल होगा नामांकन 
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी