संभल: चन्दौसी में गणेश चौथ मेले को लेकर तैयारियों में जुटे अफसर व आयोजक

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। मेला गणेश चौथ का आगाज सोमवार से होगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला ग्राउंड में दुकानें भी तैयार हैं। मेले में लगे झूलों ने भी काम करना शुरू कर दिया है। मेला कमेटी के पदाधिकारी मेले के साथ अब 31 अगस्त को निकाली जाने वाली रथयात्रा की …
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। मेला गणेश चौथ का आगाज सोमवार से होगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला ग्राउंड में दुकानें भी तैयार हैं। मेले में लगे झूलों ने भी काम करना शुरू कर दिया है। मेला कमेटी के पदाधिकारी मेले के साथ अब 31 अगस्त को निकाली जाने वाली रथयात्रा की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार को शाम छह बजे मेले का द्वार पूजन उपजिलाधिकारी राजपाल सिंह व सीओ दिनेश कुमार करेंगे।
रात में वैनायिकी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। शाम को सात बजे प्रभु गणेश का फूल डोला निकाला जाएगा। रात आठ बजे मेले का उद्घाटन सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की ओर से किया जाएगा। रात दस बजे से गणेश मंदिर परिसर में मां दुर्गा का जागरण किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले को लेकर जितना लोगों में उत्साह है उससे अधिक उत्साह से मेला कमेटी के लोग कार्य करने में लगे हुए हैं, 31 अगस्त को रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा सुचारु रूप से निकले इसके लिए लोग व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। रथयात्रा शहर का भ्रमण करते हुए सुबह चार बजे मंदिर पहुंचेगी। पुलिस प्रशासन ने भी मेले को लेकर कमर कस ली है।
प्रतिदिन होने वाले धार्मिक और रंगारंग कार्यक्रमों की सूची
चन्दौसी। गणेश उत्सव धूमधाम व मनाये जाने से नगर में खुशी की लहर है। मेला कमेटी के मनोज गुप्ता मीनू ने बताया कि 29 अगस्त को भगवान गणेश का फूलडोल, देवी जागरण, 30 अगस्त को शिव विवाह, 31 अगस्त को रथयात्रा के अलावा रासलीला व स्वांग प्रतिदिन, 1 सितंबर को एक शाम शिव पिता के नाम, 2 व 3 सितंबर को अंताक्षरी प्रतियोगिता, 4 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता व अंताक्षरी प्रतियोगिता का फाइनल, 5 सितंबर को ग्रुप डांस प्रतियोगिता, 6 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 7 सितंबर को दिव्यांगजन सम्मान समारोह व कैरम प्रतियोगिता, सुर क्षेत्र गायन प्रतियोगिता, 8 सितंबर को नरांतक बध, कैरम प्रतियोगिता व एक मिनट प्रतियोगिता, 9 सितंबर को गणपति प्रतिमा विसर्जन व कैरम प्रतियोगिता, 10 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता व मां परमेश्वरी गायन प्रतियोगिता, 11 सितंबर के लिए युगल गायन प्रतियोगिता, 12 सितंबर को युगल नृत्य प्रतियोगिता व रस्साकसी प्रतियोगिता, 13 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, 14 सितंबर को महिमा खाटू श्याम, 15 सितंबर को कव्वाली, 16 सितंबर खान बाबा की चादरपोशी व एक शाम बॉलीबुड के नाम, 17 सितंबर को पुरुस्कार वितरण व समापन समारोह होगा।
रूट डायवर्जन पर चर्चा, अधिकारियों ने किया मेले का निरीक्षण
चन्दौसी। मेला गणेश चौथ को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरते हुए है, इसीलिए मेले से एक दिन पूर्व रविवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कोतवाली में अधीनस्थों के साथ बैठक की, जिसमें मेले से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल, उपजिलाधिकारी राजपाल सिंह, सीओ दिनेश कुमार ने मेले को लेकर चर्चा की। इस दौरान बताया कि रथयात्रा वाले दिन रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए यातायात प्रभारी अनुज मलिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोई भी और किसी का भी चार पहिया व दुपहिया वाहन गणेश मंदिर की ओर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। रथयात्रा मार्ग के आसपास भी कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। बैठक के अंत में मेला कमेटी के लोगों ने यहां से स्थानातंरण होकर जा रहे अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल को फूलमाला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर विदाई दी।
गायन व नृत्य प्रतियोगिता के लिए हुआ ऑडिशन
चन्दौसी। गणेश चौथ मेला ग्रांउड के वैनायिकी रंगमंच पर पिछले कई वर्षों से गायन व नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होता आ रहा है। इस बार भी यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए दो अलग-अलग स्थानों पर ऑडिशन टेस्ट लिये गए। मेला गणेश चौथ में होने वाले युगल गायन प्रतियोगिता के लिये रविवार को ऑडिशन संभल गेट स्थित सिल्क म्यूजिकल अकादमी पर लिया गया, जिसमें मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, संभल, बहजोई एवं चंदौसी के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। इसी अकादमी पर युगल नृत्य प्रतियोगिता में लगभग 25 जोड़ियों ने भाग लिया। युगल गायन प्रतियोगिता 11 सितंबर तथा युगल नृत्य प्रतियोगिता 12 सिंतबर को मेला गणेश चौथ में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मसरूर चौधरी, सर्वेश चीनी, गुलशन वार्ष्णेय मौजूद थे। दूसरी ओर इंडियन टैलेन्ट सर्च क्लब द्वारा पिछले 12 वर्षों से मेला गणेश चौथ चन्दौसी में होने वाली मां परमेश्वरी प्रताप सिंह गायन प्रतियोगिता के लिये रविवार को चन्दौसी इण्टर कॉलेज,चन्दौसी में ऑडिशन लिये गए। जिसमें मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, अमरोहा, बिजनौर व सम्भल ज़िले के लगभग 60 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से बेहतरीन 16 प्रतियोगियों का चयन किया गया। ऑडिशन के निर्णायक मंडल में नरेन्द्र कुमार, राशिद खान, सर्वेश चीनी, आलोक गुप्ता व नीशू शर्मा रहे। यह गायन प्रतियोगिता 10 सितंबर को मेला ग्राउंड के नटराज रंगमंच पर आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बड़े भाई ने घूमने से रोका तो छोटे भाई ने फंदे पर लटकर दी जान