संभल: प्राथमिक विद्यालय में दिखी शिक्षकों की लापरवाही, रातभर क्लास में बंद रही कक्षा एक की छात्रा
संभल, अमृत विचार। विद्यालय के शिक्षक की लापरवाही के चलते कक्षा एक की छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद करीब 18 घंटे कमरे में ही बंद रही। मासूम अपने मामा के घर रहकर गांव के ही विद्यालय में पढ़ती है। स्कूल से घर न पहुंचने पर छात्रा के मामा ने काफी तलाश की पर कहीं …
संभल, अमृत विचार। विद्यालय के शिक्षक की लापरवाही के चलते कक्षा एक की छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद करीब 18 घंटे कमरे में ही बंद रही। मासूम अपने मामा के घर रहकर गांव के ही विद्यालय में पढ़ती है। स्कूल से घर न पहुंचने पर छात्रा के मामा ने काफी तलाश की पर कहीं पता नहीं चला। सुबह जब स्कूल खोलने आए शिक्षक को कक्षा के अंदर छात्रा के रोने की आवाज सुनाई दी तो कमरा खोलने पर छात्रा को निकाला गया। बच्ची के मिलने पर मामा व गांव के लोग स्कूल में जमा हो गए।
गांव के लोगों ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पर पहुंचे एसबीएस ने मामले की जांच कर विभाग को भेजने की बात कही है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव धनारी बालू शंकर के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की सात वर्षीय छात्रा अनुष्का करीब 18 घंटे स्कूल की कक्षा में बंद रही। अनुष्का पुत्री ज्ञान सिंह निवासी गांव रहटौल थाना नखासा अपने मामा सत्यपाल के घर में रह कर पढ़ाई कर रही है।
मंगलवार को रोज की तरह प्राथमिक विद्यालय धनारी बालू पट्टी शंकर में पढ़ाई चल रही थी। जिसमें छुट्टी के बाद शिक्षक वेदराम और अन्य शिक्षक स्कूल के कमरों को ताले लगाकर अपने घर चले गए। कक्षा में छात्रा अनुष्का सोती रह गई। दोनों शिक्षकों ने कक्षा में देखने की जहमत नहीं उठाई और छात्रा मंगलवार की दोपहर से बुधवार सुबह आठ बजे तक कक्षा में 18 घंटे बंद रही। छात्रा के घर न पहुंचने के बाद मामा सत्यपाल ने भांजी को गांव में ही इधर-उधर तलाशा पर कहीं नहीं मिली। इसके बाद रात को भी आसपास के गांव में तलाश देर रात के बाद सत्यपाल और परिजन सुबह होने का इंतजार करते रहे।
बुधवार सुबह जब स्कूल खोला तो छात्रा रोती बिलखती कमरे में नजर आई। ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापकों की लापरवाही के चलते बच्ची को कमरे में बंद कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर बीएसए पॉप सिंह जांच पड़ताल करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। जिसमें जिस की लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: बिहारीपुर के जंगल में तेंदुआ दिखने पर कांबिंग