सम्भल: मोबाइल न देने पर गुस्साई पत्नी ने पति पर किया तेजाब से हमला

सम्भल: मोबाइल न देने पर गुस्साई पत्नी ने पति पर किया तेजाब से हमला

असमोली,अमृत विचार। मोबाइल नहीं देने पर गुस्साई पत्नी ने पति के ऊपर तेजाब डाल दिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को …

असमोली,अमृत विचार। मोबाइल नहीं देने पर गुस्साई पत्नी ने पति के ऊपर तेजाब डाल दिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया है।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव वैला निवासी आसिफ की शादी एक वर्ष पहले अमरोहा जनपद के गांव रहरा निवासी शबाना से हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद से पति पत्नी में मन मुटाव और आए दिन लड़ाई झगड़ा रहने लगा। शुक्रवार को आसिफ अपने चाचा के तीजे में शामिल होने गया। शाम को वह घर लौटा तो पत्नी शबाना आसिफ से मोबाइल मांगने लगी।

आसिफ ने शबाना को मोबाइल देने से इंकार कर दिया। इस पर शबाना आग बबूला हो गई। इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। गुस्साई शबाना घर में रखी तेजाब के कैन लेकर आ गई और आसिफ के ऊपर उड़ेल दिया। तेजाब गिरते ही आसिफ की चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एंबुलेंस भी बुलाई और आसिफ को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आसिफ के परिजनों के अनुसार शबाना और उसके मायके वाले आए दिन आसिफ को परेशान करते थे। आरोप है कि 29 मार्च को शबाना ने अपने माता पिता के साथ मिलकर आसिफ को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा था। वह लगातार आसिफ को परेशान कर रही थी। पीड़ित के भाई आसिफ से घर पर तेजाब होने की जानकारी करने पर बताया कि मालूम नहीं है कि महिला के पास तेजाब कहां से आया था।

पति पत्नी के बीच विवाद हुआ है, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई है। अभी तक आसिफ द्वारा स्वयं ही अपने उपर तेजाब डालने की बात सामने आयी है।
—करम सिंह पाल, प्रभारी निरीक्षक, असमोली

ये भी पढ़ें-

रामपुर : हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मजदूर झुलसा, पिकअप में लगी आग

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या