Russia- Ukraine War: रूस के खिलाफ डटा यूक्रेन, कहा- किसी कीमत पर नहीं करेंगे आत्मसमर्पण

Russia- Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज चौथा दिन है. लिहाजा रूस के हमले अब बेकाबू होते जा रहे हैं। सुबह से ही यूक्रेन रूसी सैनिकों के हमले से सहमा हुआ है. रूस ने सुबह खारकील में गैस की पाइपलाइन के ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद खारकीव में रूसी सेना …
Russia- Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज चौथा दिन है. लिहाजा रूस के हमले अब बेकाबू होते जा रहे हैं। सुबह से ही यूक्रेन रूसी सैनिकों के हमले से सहमा हुआ है. रूस ने सुबह खारकील में गैस की पाइपलाइन के ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद खारकीव में रूसी सेना दाखिल हो गई थी। अब रूस कीव पर कब्जे की तैयारी कर रहा है।
लिहाजा उसने घेराबंदी शुरू कर दी है।यूक्रेन-रूस के बीच रविवार को चौथे दिन की जंग जारी है। रूसी सेना जहां यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, वहीं अब मसला बातचीत की टेबल पर लाने के प्रयास भी जारी हैं। दरअसल बेलारूस के अधिकारियों ने यूक्रेन से अपील की है कि वह रूस से बातचीत का ऑफर स्वीकार कर ले।
बता दें कि इससे पहले जब क्रेमलिन ने कहा था कि वह यूक्रेन से बेलारूस में बात करने के लिए तैयार है तो यूक्रेन की ओर से कहा गया था कि वह बेलारूस में बात नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें-