हिमाचल: AAP में भड़की बगावत, टिकट न मिलने से नाराज प्रवक्ता समेत 40 अन्य समर्थकों का इस्तीफा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। लेकिन इस बीच आप को बड़ा झटका लगा है। जहां टिकट न मिलने से नाराज शिमला से पार्टी के कार्यकर्ता और प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने टिकट न मिलने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे …
शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। लेकिन इस बीच आप को बड़ा झटका लगा है। जहां टिकट न मिलने से नाराज शिमला से पार्टी के कार्यकर्ता और प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने टिकट न मिलने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें- गुजरात: विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने जारी की छठवीं सूची, 20 उम्मीदवारों को मिली जगह, देखें लिस्ट
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गौरव शर्मा ने पार्टी के हरजोत बैंस को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गौरव शर्मा के साथ-साथ उनके साथ 40 अन्य समर्थकों ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस्तीफे को लेकर लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी हाईकमान की ओर से उनकी अनदेखी की पीड़ा को भी साझा किया है। उन्होंने लिखा कि पिछले छह महीने से पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
वह लिखते हैं कि डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा गया है। इसके बावजूद पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को पार्टी से टिकट दे दिया है, जिसे शिमला के पार्टी कार्यकर्ता तक नहीं जानते हैं। ऐसे में शिमला शहरी सीट से पार्टी की ओर से टिकट गलत व्यक्ति को दिए जाने के विरोध में मैं पार्टी से इस्तीफ दे रहा हूं। इसके साथ ही पार्टी में विरोधी सुर उठना शुरू हो गए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में शिमला में पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रहते रुपये की चिंता करते थे प्रधानमंत्री, अब हृदय परिवर्तन क्यों हुआ: कांग्रेस