रामपुर : जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अंडर-19 में तरनदीप और आकांक्षा प्रथम

रामपुर : जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अंडर-19 में तरनदीप और आकांक्षा प्रथम

रामपुर, अमृत विचार। जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अंडर-19 में तरनदीप और आकांक्षा प्रथम रहे। जबकि, अंडर-17 59 किलो वर्ग में तान्या और कुलदीप प्रथम रहे। बालक वर्ग की प्रतियोगिता के संयोजक जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीश डुडेजा और बालिका वर्ग की संयोजिक कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं की प्रधानाचार्य लक्ष्मी यादव ने सभी खिलाड़ियों …

रामपुर, अमृत विचार। जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अंडर-19 में तरनदीप और आकांक्षा प्रथम रहे। जबकि, अंडर-17 59 किलो वर्ग में तान्या और कुलदीप प्रथम रहे। बालक वर्ग की प्रतियोगिता के संयोजक जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीश डुडेजा और बालिका वर्ग की संयोजिक कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं की प्रधानाचार्य लक्ष्मी यादव ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता शुरू कराई ।

  • अंडर-17 बालिका वर्ग भारोत्तोलन 59 किलो में तान्या और कुलदीप प्रथम
  • जैन इंटर कालेज में हुई जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता

जैन इंटर कालेज में शुक्रवार को हुई भारोत्तोलन प्रतियोगिता अंडर-19 बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किला की आकांक्षा 55 किलो भार में प्रथम रहीं। अंडर-17 बालिका वर्ग में तान्या कश्यप 59 किलो भार वर्ग में प्रथम रहीं। रीता पब्लिक इंटर कॉलेज मिलक की मरियम फय्याज 59 किलोग्राम भार वर्ग मे द्वितीय रहीं। बालक वर्ग में अंडर-17 में कुलदीप 49 किलो भार में जबकि, अखिलेश 55 किलो वर्ग भार में प्रथम, रूद्र सक्सेना 61 किलो वर्ग भार मे प्रथम, अजय तिवारी 73 किलो वर्ग भार में प्रथम रहे। यह सभी छात्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामपुर के हैं। अंडर-19 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तरनदीप 55 किलो भार मे प्रथम जबकि, जैन इंटर कालेज के विपिन 55 किलो भार वर्ग में प्रथम रहे। 61 किलोग्राम भार वर्ग में जैन इंटर कालेज के तौसीफ प्रथम इसी कालेज के बुरहान अफजाल द्वितीय स्थान पर रहे। 67 किलोग्राम भार वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के विशाल बाबू प्रथम रहे। इसी विद्यालय के आरजू 73 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम रहे। जबकि, 81 किलोग्राम भार वर्ग में भी इसी विद्यालय के आकाश यादव अव्वल रहे।

17 को अमरोहा में होगी मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के संयोजक जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरीश डुडेजा ने बताया कि मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 17 अक्टूबर को अमरोहा जनपद में होगी। सभी विजेता प्रतियोगी मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक तुषार कुमार शर्मा, मनोज कुमार ,हरपाल सिंह ,विशाल सक्सेना रहे। सहयोग राहुल जैन और विजय लक्ष्मी शर्मा रहा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दहेज लोभी पति पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा