रामपुर: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट पहुंचे पासपोर्ट अधिकारी, हुई गवाही

अमृत विचार, रामपुर। अब्दुल्ला के दो जन्मप्रमाण पत्र और पासपोर्ट मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहीं है। शनिवार को गवाह पासपोर्ट अधिकारी कोर्ट पहुंचे। जहां जन्मप्रमाण पत्र मामले में गवाही पूरी हो गई है। जबकि पासपोर्ट में जिरह पूरी नहीं हो सकी। अब दोनों मामलों में तीन अगस्त को सुनवाई होना है। गौरतलब …
अमृत विचार, रामपुर। अब्दुल्ला के दो जन्मप्रमाण पत्र और पासपोर्ट मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहीं है। शनिवार को गवाह पासपोर्ट अधिकारी कोर्ट पहुंचे। जहां जन्मप्रमाण पत्र मामले में गवाही पूरी हो गई है। जबकि पासपोर्ट में जिरह पूरी नहीं हो सकी। अब दोनों मामलों में तीन अगस्त को सुनवाई होना है।
गौरतलब है कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने गंज थाने में 2019 में अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें अब्दुल्ला आजम के पिता एवं शहर विधानसभा सीट से विधायक आजम खां व अब्दुल्ला आजम की मां डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। दो पेनकार्ड के मामले में अब्दुल्ला आजम और आजम खां आरोपी है। इन सभी मामलों में लगातार सुनवाई चल रहीं है।
शनिवार को इस मामले में गवाह पासपोर्ट अधिकारी नसीम अहमद कोर्ट पहुंचे। जहां उसने बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पासपोर्ट के मामले में जिरह की, लेकिन पूरी नहीं हो सकी।अब इस मामले में तीन अगस्त को सुनवाई होना है। जन्मप्रमाण पत्र मामले में गवाही पूरी हो गई है। इसमे में तीन अगस्त को सुनवाई होगी। इस मौके पर वादी आकाश सक्सेना भी आए। वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट मामले में अब तीन अगस्त को सुनवाई होगी।