रामपुर: नवेद ने कहा- सपा शासनकाल में अखिलेश के लाइसेंस पर आजम ने चलाई तानाशाही

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शह पर ही आजम ने रामपुर में जुर्म किए। कहा कि तब अखिलेश यादव ने तानाशाही का लाइसेंस नहीं दिया होता तो आज आजम को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शह पर ही आजम ने रामपुर में जुर्म किए। कहा कि तब अखिलेश यादव ने तानाशाही का लाइसेंस नहीं दिया होता तो आज आजम को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को राजभवन जाकर गुहार नहीं लगानी पड़ती।सपा शासन में रामपुर में लोकतंत्र नहीं, तानाशाही का दौर था यहां जुल्म ढाए जा रहे थे। लोगों से रोजगार छीना जा रहा था। सरकारी जमीनें कब्जाई जा रही थीं।

झूठे मुकदमों में चरस के साथ लोगों को जेल भेजा जा रहा था। तब यहां के अवाम की चीखें अखिलेश यादव नहीं सुन रहे थे। उन्हें लोगों की आंखों के आंसू नहीं दिख रहे थे। अब आजम और उसके परिवार को गुनाहों की सजा मिल रही है तो अखिलेश यादव बचाव में उतर आए हैं। क्योंकि जुर्म और जुल्म अखिलेश यादव ने कराए हैं, इसलिए वह भी बराबर के जिम्मेदार हैं। उन्हें आजम और उनके परिवार का बचाव नहीं करना चाहिए।

नवेद मियां ने कहा कि आजम और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई बिल्कुल सही है। चोरी और डकैती का सामान मीडिया के सामने बरामद हुआ है। सर्च वारंट के बाद तलाशी होगी तो रामपुर से गायब की गईं धरोहरें भी बरामद होंगी। नवेद मियां ने सही ढंग से हुई कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया।

ये भी पढ़ें – रामपुर: ठेका सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट पर भड़के साथी, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

ताजा समाचार

कासगंज: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत
बाराबंकी: स्क्रैप डील का झांसा देकर कबाड़ व्यापारी से ठगे 25 लाख, रिपोर्ट दर्ज 
चित्रकूट में जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल बोले- अपराधी कितना ही बड़ा हो, जेल में रहेगा तो उसका मनोबल गिरेगा...
बाराबंकी: एक किलो मारफीन समेत दो तस्कर गिरफ्तार, करीबी जिलों में बाइक से करते थे तस्करी    
बदायूं: खेत की मेड़ के विवाद में कई राउंड फायरिंग, छर्रे लगने से पिता-पुत्र घायल
मुरादाबाद : रेल रोको आंदोलन मामले में कोर्ट ने सपा विधायक सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर