रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय बाइकचोरियों को देते थे अंजाम

रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय बाइकचोरियों को देते थे अंजाम

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। शनिवार शाम क्षेत्र के लक्खी बाग में बदमाशों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को आते देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह कई राज्यों …

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। शनिवार शाम क्षेत्र के लक्खी बाग में बदमाशों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को आते देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह कई राज्यों में बाइक चोरी को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई असलाह समेत सात बाइकें बरामद की हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शाहबाद कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की शाम को उन्हें सूचना मिली कि नगर के लक्खी बाग में नवाब की कोठी के पास कुछ बदमाश छुपे हुए हैं। सूचना पर कोतवाल पूरी टीम के साथ पहुंच गए और मौके की घेराबंदी कर दी। बताया कि इस बीच बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी और चार बदमाशों को दबोच लिया।

पुलिस ने मौके पर ही उनके कब्जे से सात बाइक बरामद कीं। साथ ही दो तमंचों के साथ कई कारतूस और दो चाकू भी बरामद हुए। सूचना मिलते ही सीओ अतुल पाण्डेय भी घटना स्थल पर पहुंच गए। बदमाशों को मय बरामद माल को कोतवाली लाया गया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड में भी बाइक चोरी करते हैं। कोतवाल ने बताया कि वह अन्य राज्यों में भी इन बदमाशों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनके पास से तीन हीरो एचएफ डिलक्स, एक हीरो होंडा पेशन, एक बजाज डिस्कवर,एक हीरो सुपर स्पलेंडर, एक टीवीएस अपाचे बाइक भी बरामद की गईं हैं

गिरफ्तार किये गए बदमाश

  • लक्ष्मण पुत्र नौवतराम निवासी अकबरपुर थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद।
  • शमशाद पुत्र करीम निवासी दलीनगर थाना टांडा, जिला रामपुर।
  • मनोज पुत्र किशनपाल निवासी रहटौल फतेहउल्लागंज, थाना हजरतनगर गढ़ी, जिला संभल।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आदेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबिल लोकेंद्र कुमार शर्मा, नीरज त्यागी, कांस्टेबिल धर्मेंद्र पटेल, मुकुल चौधरी, भूपेंद्र चौधरी और बिजेंद्र सिंह।

बीनू पुत्र रामसेवक निवासी थामला थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद।
शहर के लक्खी बाग़ में बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और चार बदमाश पकड़ लिए। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, चाकू समेत सात बाइक भी बरामद की गई हैं। – अशोक कुमार शुक्ला, एसपी रामपुर

ये भी पढ़ें:- रामपुर: पुलिस को धमकाने में शाहबाद के पूर्व चेयरमैन समेत अस्सी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज