रामपुर: पुलिस को धमकाने में शाहबाद के पूर्व चेयरमैन समेत अस्सी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। बिना परमिशन निकाला जा रहा जुलूस रोका तो चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशी पुलिस से ही भिड़ गए। यहां तक कि आरोप है कि उन्होंने पुलिस को शहर में दंगा कराने की धमकी दे डाली। गालीगलौज की और समर्थकों के साथ रोड अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन और …

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। बिना परमिशन निकाला जा रहा जुलूस रोका तो चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशी पुलिस से ही भिड़ गए। यहां तक कि आरोप है कि उन्होंने पुलिस को शहर में दंगा कराने की धमकी दे डाली। गालीगलौज की और समर्थकों के साथ रोड अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन और उनके अस्सी समर्थकों पर केस दर्ज किया है।

शाहबाद के पूर्व चेयरमैन मुसर्रत अली खां उर्फ पप्पू खां चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार रात को वह बिना परमिशन चुनावी जुलूस निकाल रहे थे। कोतवाली के गेट पर हुड़दंग करते हुए जुलूस पहुंचा तो पुलिस ने समझाकर लोगों को वापस कर दिया। आरोप है कि इसके बाद पूर्व चेयरमैन अपने सत्तर-अस्सी समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। एक-राय मशवरा होकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने लगे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और गालीगलौज शुरू कर दी। मुख्य मार्ग भी इस दौरान जाम हो गया। कि इस पर दरोगा सतीश कुमार ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने शहर में दंगा भड़काने की धमकी के साथ ही पुलिस को देख लेने की धमकी भी दी।

बिना परमिशन जुलूस निकाला जा रहा था, जिसे उपनिरीक्षक ने समझाकर रोकने का प्रयास किया तो पूर्व चेयरमैन व उनके समर्थकों ने दोषपूर्ण व्यवहार किया। एसआई की ओर से केस दर्ज किया गया है। कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। -अजय कुमार मिश्रा, कोतवाल शाहबाद

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 11 वाहन बरामद