रामपुर : एक ही रात में तीन घरों में सेंध लगाकर नकदी समेत चार लाख की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

स्वार/रामपुर,अमृत विचार। चोर तीन घरों में सेंध लगाकर सैफ व संदूक के ताले तोड़कर एक लाख 10 हजार रुपये की नकदी समेत चार लाख रुपये के सोने का आभूषण चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच मे जुट गई है। गृहस्वामियों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। एक ही रात में …
स्वार/रामपुर,अमृत विचार। चोर तीन घरों में सेंध लगाकर सैफ व संदूक के ताले तोड़कर एक लाख 10 हजार रुपये की नकदी समेत चार लाख रुपये के सोने का आभूषण चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच मे जुट गई है। गृहस्वामियों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। एक ही रात में तीन घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कोतवाली के गांव मुकर्रम पुर निवासी जमील अहमद पुत्र मोहम्मद शाह सोमवार की रात अपने परिवार के साथ बरामदे में सो रहा था कि रात को किसी समय घर के पीछे वाली दीवार में कूमल लगाकर घर में घुस गए। सैफ के ताले तोड़कर उसमें रखी 30 हजार रुपये की नकदी व डेढ़ तौले सोने के आभूषण चोरी कर ले गये।
इसके बाद चोरों ने अपना निशाना पड़ोसी जाहिद पुत्र अब्दुल कादिर के घर को बनाया। दीवार में कूमल लगाकर चोर घर में प्रवेश कर गये। संदूक के ताले तोड़कर 80 हजार रुपये की नकदी समेत एक तोला आभूषण चोरी कर ले गये। इसके बाद भी चोरों का दिल नहीं भरा और पड़ोसी यूनुस पुत्र गुलाम कादिर के घर की दीवार में कूमल लगा चोर अंदर घुस गए।
सैफ के ताले तोड़ उसमे रखे तीन तौले सोने के आभूषण चोरी कर ले गये। सोमवार की सुबह जागने पर कूमल लगा देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा। जिससे परिजनों में चीखपुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर ग्रमीण आ गए। सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरु कर दी है। एक ही रात मे तीन घरों मे चोरी होने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। गृहस्वामियों ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की है।
यह भी पढ़ें:-रामपुर : बपीएसी जवान ने शादी करने से किया इंकार, प्रेमिका ने रिपोर्ट दर्ज कराने को दी तहरीर