अयोध्या: राम की पैड़ी के दस घाटों पर दीयों से सजेंगे रामायण कालीन दृश्य

अयोध्या: राम की पैड़ी के दस घाटों पर दीयों से सजेंगे रामायण कालीन दृश्य

अयोध्या। रामनगरी में पांचवें दीपोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस बार दस घाटों पर दीयों से रामायण कालीन दृश्यों को उभारा जाएगा, जो कि आकर्षण का केंद्र होगा। 25 अक्टूबर को कार्यक्रम की सफलता के लिए कुलपति की ओर से सरयू जी की आरती की जाएगी। उत्तर …

अयोध्या। रामनगरी में पांचवें दीपोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस बार दस घाटों पर दीयों से रामायण कालीन दृश्यों को उभारा जाएगा, जो कि आकर्षण का केंद्र होगा। 25 अक्टूबर को कार्यक्रम की सफलता के लिए कुलपति की ओर से सरयू जी की आरती की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 7.50 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके लिए 12 हजार वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे। जिनका बकायदा एक ड्रेस कोड होगा। साथ ही उन्हें परिचय पत्र भी दिया जाएगा। नोडल अफसर शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बार राम की पैड़ी के दस घाटों पर दीयों के जरिए रामायण कालीन चित्रण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 12 हजार वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे। अब तक तकरीबन आठ हजार वालंटियर्स की नियुक्ति हो चुकी है। साथ ही 200 समन्वयक की देखरेख में ही वालंटियर्स काम करेंगे।

इसके अलावा 40 स्वयंसेवी संगठन, 15 महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के 28 विभाग व शहर के पांच इंटर कॉलेज की दीपोत्सव में सहभागिता रहेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम तीन नवंबर को आयोजित होगा। जिसमें वालंटियर्स दीये रखेंगे, लेकिन उनकी ड्यूटी 1 तारीख से ही शुरू हो जाएगी। अमूमन देखा गया है कि वालंटियर्स मुख्य कार्यक्रम के दिन ही पहुंचते हैं। इस बार निर्णय लिया गया है कि पहले दिन न पहुंचने वाले वालंटियर्स की सदस्यता निरस्त कर दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर व्यवस्था पुख्ता रहेगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने आखिरी कार्यकाल के पांचवें दीपोत्सव को भव्य स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं, जिले में आए दिन मीटिंग भी की जा रही है।

दीयों की आपूर्ति के लिए पड़ा टेंडर..

बता दें कि 9 लाख दीयों की आपूर्ति के लिए ई-टेंडर निकाला गया था, लेकिन जब किसी ने भी टेंडर नहीं डाला तो इसकी तिथि 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। सोमवार को टेंडर पड़ गया। वहीं, विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंडर डालने की व्यवस्था ऑनलाइन होने की वजह से लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी। फिलहाल 18 अक्टूबर को इसका टेंडर पड़ गया है।

ये भी आकर्षण का केंद्र रहेगा

  • अयोध्या के प्रमुख 11 स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 2 व 3 नवंबर को 3 विदेशी रामलीला दल करेंगे मंचन
  • निकलेगी शोभायात्रा, रामायण कालीन 11 झांकियां होंगी आकर्षण
  • भगवान राम के परिवार का स्वरूप पुष्पक विमान से नए घाट पर उतरेगा
  • प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थानों पर 35 एलईडी वैन व 20 एलईडी डिस्प्ले बोर्ड पर संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव चलेगा