यूं ही ‘कॉमेडी किंग’ नहीं थे राजू श्रीवास्तव, ये Video हैं उनके हुनर का सबूत

यूं ही ‘कॉमेडी किंग’ नहीं थे राजू श्रीवास्तव, ये Video हैं उनके हुनर का सबूत

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में …

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।

राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में 21 सितंबर को निधन हो गया। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एम्स ने राजू को मृत घोषित किया। राजू श्रीवास्तव अपनी क्लीन कॉमेडी और कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते थे। उनका ‘गजोधर भैया’ का किरदार खूब हिट हुआ था। राजू श्रीवास्तव कमाल के मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे।

वह एक्टर अमिताभ बच्चन की जबरदस्त मिमिक्री किया करते थे। राजू श्रीवास्तव जब अमिताभ बच्चन की आवाज निकालते तो ऐसा लगता जैसे अमिताभ ही बोल रहे हों। खुद अमिताभ बच्चन भी राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी और मिमिक्री के फैन थे।

राजू श्रीवास्तव जब दिल्ली के एम्स में बेहोश थे और कुछ रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे तो उन्हें अमिताभ बच्चन ने एक ऑडियो मेसेज भेजा था। उसी ऑडियो मेसेज को बार-बार सुनाया जा रहा था ताकि राजू श्रीवास्तव के शरीर में कुछ हलचल हो। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद राजू श्रीवास्तव को बचाया न सका। राजू श्रीवास्तव के निधन पर जहां फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं उनके पुराने कॉमेडी वीडियोज को शेयर कर सुनहरे पल याद कर रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों से की थी। राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों के अलावा कॉमेडी शोज भी किए। स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने राजू श्रीवास्तव के करियर को ऊंचाइयां दीं और देखते ही देखते वह कॉमेडी के किंग बन गए थे। राजू श्रीवास्तव के निधन से शोक में फैंस उनके लिए आंसू बहा रहे हैं और कह रहे हैं कि कॉमेडी किंग बहुत याद आएंगे।

https://twitter.com/theprayagtiwari/status/1572458752426782725

ये भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव: सबको रुलाकर दुनिया को अलविदा कह गया सबको हंसाने वाला, 50 रुपए से शुरू हुआ था गजोधर भइया का सफर

ताजा समाचार

US Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन देशों के साथ टैरिफ वार्ता की शुरू
Bareilly: घरों में गूंजेगी शहनाई, बेटियों के हाथ होंगे पीले...सरकार देगी 5500 हजार रुपये
बरेली: क्या आपके दांतों और मसूड़ों में दर्द है? नारियल तेल का ऐसे करें इस्तेमाल मिलेगी राहत
बेटों पर लादे फर्जी मुकदमे, बर्बाद कर दी जिंदगी; कानपुर के नजीराबाद पुलिस की फर्जी मुठभेड़ के शिकारों की कहानी... 
पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा सहयोग पर बनी दोनो देशों में सहमति
औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका