यूं ही ‘कॉमेडी किंग’ नहीं थे राजू श्रीवास्तव, ये Video हैं उनके हुनर का सबूत

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में …
नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।
राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में 21 सितंबर को निधन हो गया। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एम्स ने राजू को मृत घोषित किया। राजू श्रीवास्तव अपनी क्लीन कॉमेडी और कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते थे। उनका ‘गजोधर भैया’ का किरदार खूब हिट हुआ था। राजू श्रीवास्तव कमाल के मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे।
वह एक्टर अमिताभ बच्चन की जबरदस्त मिमिक्री किया करते थे। राजू श्रीवास्तव जब अमिताभ बच्चन की आवाज निकालते तो ऐसा लगता जैसे अमिताभ ही बोल रहे हों। खुद अमिताभ बच्चन भी राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी और मिमिक्री के फैन थे।
राजू श्रीवास्तव जब दिल्ली के एम्स में बेहोश थे और कुछ रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे तो उन्हें अमिताभ बच्चन ने एक ऑडियो मेसेज भेजा था। उसी ऑडियो मेसेज को बार-बार सुनाया जा रहा था ताकि राजू श्रीवास्तव के शरीर में कुछ हलचल हो। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद राजू श्रीवास्तव को बचाया न सका। राजू श्रीवास्तव के निधन पर जहां फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं उनके पुराने कॉमेडी वीडियोज को शेयर कर सुनहरे पल याद कर रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों से की थी। राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों के अलावा कॉमेडी शोज भी किए। स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने राजू श्रीवास्तव के करियर को ऊंचाइयां दीं और देखते ही देखते वह कॉमेडी के किंग बन गए थे। राजू श्रीवास्तव के निधन से शोक में फैंस उनके लिए आंसू बहा रहे हैं और कह रहे हैं कि कॉमेडी किंग बहुत याद आएंगे।
Famous for clean and healthy comedy
Raju Srivastava RIP
??#राजू_श्रीवास्तव #गजोधर #OmShanti #rajusrivastava #RIP pic.twitter.com/X0RyuCpAbX— SarcasmHit (@SarcasmHit) September 21, 2022
https://twitter.com/theprayagtiwari/status/1572458752426782725
#rajusrivastava made everyone smile and laugh when he was around.
For most of us, he was the first comedian we had ever seen perform. His life is to be celebrated.
Sharing a hilarious clip. Let's celebrate the legend.#RIPRajuSrivastava
#राजू_श्रीवास्तव #rajusrivastavahealth pic.twitter.com/6FuU8cOVc1
— Ashish Pareek (@pareektweets) September 21, 2022
ये भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव: सबको रुलाकर दुनिया को अलविदा कह गया सबको हंसाने वाला, 50 रुपए से शुरू हुआ था गजोधर भइया का सफर