रायबरेली: तीन दिन पूर्व हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार

रायबरेली: तीन दिन पूर्व हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार

रायबरेली। तीन दिन पहले गदागंज थाना क्षेत्र के गांव धूता में खेत की रखवाली कर रहे किसान बृजलाल की हुई निर्मम हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या की जो वजह बताई है, वो चौकाने वाली है। किसान की हत्या …

रायबरेली। तीन दिन पहले गदागंज थाना क्षेत्र के गांव धूता में खेत की रखवाली कर रहे किसान बृजलाल की हुई निर्मम हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या की जो वजह बताई है, वो चौकाने वाली है। किसान की हत्या उसके खेत के पड़ोसी किसान ने ही केवल इस बात पर की है कि वह उसके खेत में मवेशी हांक देता था और नहर विभाग में जलकर के लिए शिकायत की थी।

ज्ञात हो कि खेत में सो रहे बृजलाल की हत्या रात में की गई थी। उसका शव उसकी भरपाई से थोड़ी दूर पर रक्तरंजित मिला था। उसके सिर को कुचला गया था। इस मामले में पुलिस ने अमरेश कुमार यादव निवासी गड़रियन का पुरवा मजरे कांशराजपुर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया है। एसपी ने बताया कि घटना के दिन अमरेश ने पहले शराब पी, फिर बृजलाल की खेत में हत्या कर दी। उसके बाद वह इस हत्याकांड को दुर्घटना का रूप देने के लिए सिर को कुचलकर सड़क पर ले जाने का प्रयास कर रहा था। किंतु किसी की आहट मिलने पर शव को खेत में ही छोड़कर अपने घर चला गया।

यह रही हत्या की वजह

एसपी ने बताया कि अभियुक्त अमरेश और मृतक का खेत आसपास है। यह खेत उसने बटाई पर ले रखा है। अमरेश को लगता था कि मृतक मवेशियों को उसके खेत में हांक देता है । जिससे उसकी फसल नष्ट हो जाती है। यही नहीं मृतक ने सिंचाई विभाग में एक शिकायती पत्र भी दिया था। जिसमें अमरेश द्वारा सिंचाई कर की चोरी का आरोप लगाया गया था । अमरेश को लग रहा था कि मृतक चाहता है कि अमरेश उसके पड़ोस के खेत को छोड़ दे तो यह खेत वह ले लेगा। इसी रंजिश के कारण अमरेश ने योजना बनाई और बृजलाल को मौत के घाट उतार दिया। अमरेश घटनास्थल के पास ही रहकर एक चाय की दुकान भी चलाता है।

पुलिस कर्मियों की उजागर हुई लापरवाही, चार निलंबित

इस हत्याकांड में डायल 112 के सिपाहियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जिसके कारण एसपी ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त अमरेश घटना को अंजाम देने के बाद थोड़ी दूर खड़ी पीआरबी की जीप के पास गया था। उसने जीप में मौजूद सिपाहियों से यह बताया था कि उधर खेत में कुछ लोग भागदौड़ कर रहे हैं। इसके बावजूद सिपाहियों ने उसकी बात को अनसुनी कर दिया। यादि सिपाही तुरंत खेत पहुंच जाते तो शायद रात में ही घटना का खुलासा हो जाता।

पढ़ें-पीलीभीत: स्पीकर पर गाने बजाए तो दबंग गुस्साए, महिला पर बोला हमला

 

ताजा समाचार