रायबरेली: जर्जर भवन को तोड़ते समय मजदूर की गिरकर मौत

रायबरेली: जर्जर भवन को तोड़ते समय मजदूर की गिरकर मौत

रायबरेली। जर्जर भवन को मरम्मत के लिए तोड़ते समय अचानक गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। यह घटना रविवार की दोपहर बाद भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाजार में हुई है। बाजार में रहने वाले बलवंत त्रिवेदी का …

रायबरेली। जर्जर भवन को मरम्मत के लिए तोड़ते समय अचानक गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

यह घटना रविवार की दोपहर बाद भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाजार में हुई है। बाजार में रहने वाले बलवंत त्रिवेदी का भवन काफी जर्जर था। जिसको मरम्मत के लिए तोड़ा जा रहा था। इस काम को करने के लिए शहर के सब्जी मंडी से एक मजदूर राजेंद्र कुमार को लाया गया था।

बताते हैं कि वह जीने को तोड़ रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

पढ़ें-अयोध्या: मकान निर्माण के दौरान छत से गिरकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम