रायबरेली: बिजली और कोयला संकट के बीच NTPC के सीएमडी पहुंचे ऊंचाहार

रायबरेली: बिजली और कोयला संकट के बीच NTPC के सीएमडी पहुंचे ऊंचाहार

रायबरेली। भीषण गर्मी में बिजली को लेकर मचे हाहाकार और बिजली परियोजनाओं में कोयला संकट के बीच देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के सीएमडी शनिवार को ऊंचाहार पहुंच रहे है। एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गुरुदीप सिंह सात साल बाद एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शनिवार को रहेंगे। इस दौरान उनके …

रायबरेली। भीषण गर्मी में बिजली को लेकर मचे हाहाकार और बिजली परियोजनाओं में कोयला संकट के बीच देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के सीएमडी शनिवार को ऊंचाहार पहुंच रहे है।

एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गुरुदीप सिंह सात साल बाद एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शनिवार को रहेंगे। इस दौरान उनके विभिन्न कार्यक्रम है। परियोजना संयंत्र क्षेत्र के निरीक्षण, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और एनटीपीसी कर्मचारियों की आम सभा में भाग लेने के साथ साथ वह बैशाख मेले का उद्घाटन भी करेंगे।

इधर उत्तर भारत में बिजली समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बिजली परियोनाओं में कोयला संकट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इन सबके बीच एनटीपीसी के प्रमुख का ऊंचाहार दौरा खास अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बरेली: भीषण गर्मी के बीच नींबू ने निचोड़ी लोगों की जेब, कम इस्तेमाल करना ही मात्र उपाय