रायबरेली: जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाकर हुआ मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ

रायबरेली: जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाकर हुआ मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ

रायबरेली। नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक की आयु के बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करने के लिये मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह एवं जिला पुरुष चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता साहू ने किया। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया की पिछली मिशन इंद्रधनुष में 1957 …

रायबरेली। नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक की आयु के बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करने के लिये मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह एवं जिला पुरुष चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता साहू ने किया।

सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया की पिछली मिशन इंद्रधनुष में 1957 सत्रों के माध्यम से लक्ष्य से अधिक 12539 बच्चों को एवं 3185 गर्भवती को टीकाकरण कर प्रति रक्षित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खालिद रिजवान ने बताया- मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले दिन कुल 1873 सत्रों का आयोजन कर दो वर्ष तक की आयु के कुल 10820 बच्चों और कुल 2736 गर्भवती का नियमित टीकाकरण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में एसीएमओ मॉडल अर्बन डॉक्टर अरविंद कुमार एएसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉक्टर छोटेलाल बीएमसी यूनिसेफ वंदना त्रिपाठी डब्ल्यू एच ओ से अमरेश व अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: 2 मई तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान, नियमित किया जाएगा टीकाकरण