रायबरेली : अपराध के साथ ही गंदगी का भी पुलिस करेगी सफाया, कोतवाल ने खुद चलाया सफाई अभियान

रायबरेली : अपराध के साथ ही गंदगी का भी पुलिस करेगी सफाया, कोतवाल ने खुद चलाया सफाई अभियान

रायबरेली, अमृत विचार। नागरिक सुरक्षा के साथ साथ गुरुबक्सगंज पुलिस जनसमस्याओं से भी जुड़कर उसका निराकरण खोज रही है। रविवार को नगर की गंदगी साफ करने के लिए कोतवाल ने खुद झाड़ू उठाई और सहयोगियों के साथ पूरे नगर में गंदगी को साफ किया। गुरुबक्शगंज कोतवाली के नवागन्तुक कोतवाल ब्रजेश कुमार राय ने कस्बे के …

रायबरेली, अमृत विचार। नागरिक सुरक्षा के साथ साथ गुरुबक्सगंज पुलिस जनसमस्याओं से भी जुड़कर उसका निराकरण खोज रही है। रविवार को नगर की गंदगी साफ करने के लिए कोतवाल ने खुद झाड़ू उठाई और सहयोगियों के साथ पूरे नगर में गंदगी को साफ किया।

गुरुबक्शगंज कोतवाली के नवागन्तुक कोतवाल ब्रजेश कुमार राय ने कस्बे के व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों के साथ शनिवार को बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की थी । बैठक में नागरिक सुरक्षा के साथ कोतवाल ने लोगों से उनके गांव व मुहल्ले की समस्याओं के बारे में जाना और उसके निदान का रास्ता भी आम लोगों से खोजने की पहल की।

नगर के व्यापारियों ने बताया कि चौराहे पर व्याप्त अतिक्रमण, पेयजल समस्या, शौंचालय की समस्या, सफाई की समस्या, चौकीदार की आवश्यकता, बरसात से पहले चोक पड़ी नालियों की सफाई ना होना जैसी समस्याऐं है ,जिनका समाधान आवश्यक है । इसके बाद कोतवाल ने रविवार को झाड़ू लेकर साथी पुलिस बल के साथ नगर में निकले और हर गली मोहल्लों की सफाई की । कोतवाल के इस काम का लोगों पर खासा प्रभाव पड़ा हैं। इससे लोगों ने अपने आसपास साफ सफाई की प्रेरणा ली है , और व्यापारियों ने भी कोतवाल के साथ झाड़ू लगाया है ।

इस मौके पर व्यापारी पप्पू सिंह, लाले शर्मा, अतुल जौहरी, ललित गुप्ता, सुनील तिवारी, सौरभ गुप्ता, राधेश त्रिवेदी, पवन सोनी, राधेश्याम गुप्ता, पम्मू खान, रामू सिंह, सुशील सिंह, मो असलम, रेहान खान, अगेन्द्र और कई अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –रायबरेली: कटा हुआ गला लेकर पांच सौ मीटर तक रेंगता रहा युवक, दोस्तों ने पहले पिलाई थी शराब, फिर रेत दिया गला