पीवी सिंधु का कोरिया ओपन जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में कोरियाई खिलाड़ी An Se-young ने हराया

पीवी सिंधु का कोरिया ओपन जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में कोरियाई खिलाड़ी An Se-young ने हराया

सुनचियोन (दक्षिण कोरिया)। भारत की पीवी सिंधु को युवा आन सियोंग (An Se-young) के खिलाफ लगातार चौथी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिससे यहां शनिवार को कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में उनका अभियान खत्म हो गया। तीसरी वरीय भारतीय पीवी सिंधु को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दुनिया …

सुनचियोन (दक्षिण कोरिया)। भारत की पीवी सिंधु को युवा आन सियोंग (An Se-young) के खिलाफ लगातार चौथी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिससे यहां शनिवार को कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में उनका अभियान खत्म हो गया। तीसरी वरीय भारतीय पीवी सिंधु को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दुनिया की चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 48 मिनट में 14-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

बीस साल की सियोंग के खिलाफ पीवी सिंधु मुकाबले के दौरान अधिकतर समय पिछड़ी ही रही। दूसरी वरीय कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बनाई। सिंधू ने दो ताकतवर रिटर्न के साथ स्कोर 4-7 किया लेकिन सियोंग ने दो सटीक रिटर्न, शरीर पर एक शॉट और बेसलाइन के करीब एक रिटर्न के साथ ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। सिंधू ने मुकाबले में तेजी लाने का प्रयास किया लेकिन सियोंग अपने शॉट में विविधता से हमेशा एक कदम आगे ही रही।

भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश के साथ कुछ अंक जुटाए लेकिन सियोंग पर दबाव नहीं बना सकीं। सियोंग ने इसके बाद आठ गेम प्वाइंट हासिल किए जिसमें से सिंधू ने दो बचाए लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने ताकतवर स्मैश के साथ गेम जीत लिया। दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई लेकिन सियोंग ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 5-3 कर दिया। दोनों खिलाड़ी 9-9 के स्कोर पर बराबर थी लेकिन पीवी सिंधु के नेट पर शॉट मारने से ब्रेक तक सियोंग ने 11-9 की बढ़त बना ली।

कड़े मुकाबले के बीच सियोंग पहले 14-12 और फिर 16-14 से आगे थी। पीवी सिंधु ने इसके बाद गलतियां करके कोरियाई खिलाड़ी को 18-14 की बढ़त बनाने का मौका दे दिया। पीवी सिंधु ने लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 17-18 किया लेकिन सियोंग ने शानदार रिटर्न के साथ अंक हासिल किया और फिर भारतीय खिलाड़ी के नेट पर शॉट मारने से तीन मैच प्वाइंट हासिल किए। सियोंग ने शानदार स्मैश के साथ मैच अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें : IPL 2022, PBKS vs GT: रोमांचक मुकाबले में पंजाब को हराकर गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक

ताजा समाचार

कन्नौज हादसा: अस्पताल में पहुंचे घायल तो सीएमएस ने खुद संभाली कमान, लोगों का कराया एक्सरे और सीटी स्कैन
Barabanki News: कॅरियर मेला उड़ान में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, स्कूलों एवं संस्थाओं ने लगाए स्टॉल
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प पर हम तेजी से अग्रसर
इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही