पंजाब के सीएम मान ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की । पीएम के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की संभावना है। मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी दोनों नेताओं से पहली मुलाकात है। मान की पीएम मोदी व अमित …
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की । पीएम के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की संभावना है। मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी दोनों नेताओं से पहली मुलाकात है। मान की पीएम मोदी व अमित शाह से यह शिष्टाचार मुलाकात रही।
इस मुलाकात के बाद मान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे जीत की बधाई दी। मुझे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा पर मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दो साल तक हर एक साल 50000 करोड़ का वितीय मदद देने की मांग की है
सीएम मान नेआज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके रूरल डेवलपमेंट फंड के केन्द्र सरकार द्वारा रोके गए 1082 करोड़ रुपए सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के बाद भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
बीरभूम हिंसा: दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी- ममता बनर्जी