Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच एनडीए उम्मीदवार को लेकर मायावती ने की यह बड़ी अपील

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच एनडीए उम्मीदवार को लेकर मायावती ने की यह बड़ी अपील

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर आज मतदान जारी है। यूपी का राजधानी लखनऊ में इसके लिए मतदान हो रहा है। इस बीच यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्वीट किया और सभी मतदाताओं से अपनी अंतरात्मा के आधार पर वोट करने की अपील की। मायावती ने ट्वीट …

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर आज मतदान जारी है। यूपी का राजधानी लखनऊ में इसके लिए मतदान हो रहा है। इस बीच यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्वीट किया और सभी मतदाताओं से अपनी अंतरात्मा के आधार पर वोट करने की अपील की। मायावती ने ट्वीट कर लिखा, बीएसपी ने ही सबसे पहले द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का एलान किया था

मायावती ने किया ट्वीट

मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा कि “बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की। कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील।”

दरअसल, एनडीए ने जब द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तो मायावती ने ही सबसे पहले उन्हें समर्थन देने का एलान किया था। उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देते हुए कहा कि सिर्फ अनुसूचित जनजाति की महिला होने की वजह से ही उनकी पार्टी ने मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन देने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : बसपा को जातिवादी शक्तियां कर रहीं कमजोर, मायावती ने इन्हें बताया कागजी संगठन

ताजा समाचार

वन्यजीव की दस्तक : अमराई गांव में दिखा हिंसक जानवर, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग 
संभल हिंसा : 'जेल में बंद जफर अली की जान को खतरा, पुलिस बदतमीजी के साथ पेश आ रही', जामा मस्जिद सदर के परिजनों ने लगाए आरोप
लखीमपुर खीरी: लूट और फायरिंग करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिशन 2027 : बीजेपी और सपा के दलित और ओबीसी वोटबैंक पर बसपा सुप्रीमो की नजर, कहा-सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना अच्छे दिन' लाने का एकमात्र विकल्प है
मुरादाबाद : गौवंशीय पशु की हत्या कर थैलियों में भरा मांस, तीन आरोपी गिरफ्तार...6 अभी भी फरार
कुणाल कामरा पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- कॉमेडी के नाम पर किसी को भी अपमानित करना गलत