प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप का दो मंजिला इमारत हुआ जमींदोज, करीब पांच घंटे तक चले 3 JCB

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप का दो मंजिला इमारत हुआ जमींदोज, करीब पांच घंटे तक चले 3 JCB

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर पर आज रविवार को बुलडोजर चला। जिले के अटाला क्षेत्र में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी के घर को …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर पर आज रविवार को बुलडोजर चला। जिले के अटाला क्षेत्र में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी के घर को जमींदोज करने का कार्य पूरा हो चुका है।

जावेद पंप के घर को जमींदोज करने के लिए तीन जेसीबी लगाया गया था। यह कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली। प्रशासन को इस कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे। सबसे पहले जावेद के घर का मेन गेट बुलडोजर के निशाने पर था।

इस दौरान ये भी ध्यान में रखा गया कि आसपास के घरों को कोई नुकसान ना पहुंचे। इस कार्रवाई को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने पूरा किया है। ध्वस्तीकरण का मामला पहले से ही संज्ञान में था और कागजी कार्रवाई भी चल रही थी। जावेद पंप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:-UP Violence: एक्शन में योगी सरकार, 306 संदिग्ध गिरफ्तार, प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप पर एडीजी ने दिया यह बयान

ताजा समाचार