प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के सक्रिय गुर्गों की कुंडली खंगालेंगे 40 सिपाही, एसएसपी ने गठित की विशेष टीम

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के सक्रिय गुर्गों की कुंडली खंगालेंगे 40 सिपाही, एसएसपी ने गठित की विशेष टीम

प्रयागराज। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के इंटर स्टेट गैंग आईएस-227 के सक्रिय गुर्गों समेत उन्हें शरण देने वालों की कुंडली प्रयागराज पुलिस खंगालेगी। इसके लिए जिले के तेजतर्रार 40 सिपाहियों की एक विशेष टीम गठित की गई है। जो सुबह से लेकर शाम तक गैंग से जुड़े लोगों की निगरानी कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। …

प्रयागराज। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के इंटर स्टेट गैंग आईएस-227 के सक्रिय गुर्गों समेत उन्हें शरण देने वालों की कुंडली प्रयागराज पुलिस खंगालेगी। इसके लिए जिले के तेजतर्रार 40 सिपाहियों की एक विशेष टीम गठित की गई है। जो सुबह से लेकर शाम तक गैंग से जुड़े लोगों की निगरानी कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट के बाद यह तय किया जाएगा कि इस गैंग में कितने लोगों का नाम हटाना और जोड़ना है।

अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के गुर्गे प्रयागराज में लगातार रंगदारी मांगते हुए वसूली कर रहे थे। जिसे देखते हुए प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने निगरानी के लिए 40 सिपाहियों की विशेष टीम गठित की। जो 15 दिन तक रोजाना 12 घंटे अतीक अहमद गैंग के सदस्यों के बारे में पता लगाएंगे और जो भी जानकारी मिलेगी उसे पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे।

पुलिस का कहना है कि अभी भी अतीक अहमद के जो भी शरणदाता और सहयोगी हैं। उनके नाम गैंग में जोड़े जाएंगे। माफिया घोषित हो चुके अतीक अहमद का इंटर स्टेट गैंग आईएस 227 रजिस्टर्ड है। इस गैंग में कुल 179 सदस्य सक्रिय थे, जिनमें से मौजूदा समय में 17 सदस्यों की मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार माफिया और अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अतीक गैंग के गुर्गों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

15 दिन तक जांच करेगी टीम

40 सिपाहियों को अगामी 15 दिन तक जिले भर में जांच कर अपराधियों का व्योरा खोजना है। अभी तक गैंग के सदस्यों की मदद करने वाले अपराधियों पर पुलिस की खास तौर पर नजर है। जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं उनके पास अवैध संपत्ति कितनी है? गाड़ी कितनी है, बैंक में रुपये कितने हैं, इन सभी का पता लगाकर टीम अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी।

जो भी अपराध की दुनिया में शामिल होता है, वह जल्दी बाहर नहीं निकल पाता। इसलिए 40 सिपाहियों की टीम बनाई गई है। जो अतिक अहमद के गैंग समेत उनके शरणदाताओं की निगरानी कर रिपोर्ट देगी। जिसेक बाद गैंग में कुछ लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। जिनकी स्वाभाविक मौत हो गई है या किसी बीमारी की वजह से असमय मौत हुई है, उनका भी नाम गैंग से हटाया जाएगा…
अजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की पुलिस ने बढ़ाई इनाम राशि, मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी