अयोध्या में मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह कर रही वाहनों की चेकिंग

अयोध्या में मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह कर रही वाहनों की चेकिंग

अयोध्या। पांचवें चरण में 27 फरवरी को जनपद में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नाकों व बॉर्डर पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बुधवार को भी कई वाहनों की चेकिंग की गई। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में …

अयोध्या। पांचवें चरण में 27 फरवरी को जनपद में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नाकों व बॉर्डर पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बुधवार को भी कई वाहनों की चेकिंग की गई।

एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है। अयोध्या पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी बार्डर चेकिंग प्वाइंटो, बैरियर चेकिंग प्वाइंट इत्यादि से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/गाड़ी की चेंकिग की जा रही है। इसके लिए वहां मौजूद सुरक्षा बलों को भी खास निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाकर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मथुरा: फूलों की होली खेलने के बाद गुलाल तैयार करने में जुटीं महिला आश्रम सदन की माताएं

ताजा समाचार