पीएम मोदी आज करेंगे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

पीएम मोदी आज करेंगे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

लखनऊ। पीएम मोदी चौथे और एशिया के सबसे बड़े हवाईअड्डे की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी देते हुये प्रदेश में विकास की गति को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिये पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। योगी ने ट्वीट कर कहा, …

लखनऊ। पीएम मोदी चौथे और एशिया के सबसे बड़े हवाईअड्डे की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी देते हुये प्रदेश में विकास की गति को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिये पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

योगी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास होगा।

यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा। उ.प्र., अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा।

पढ़ें: राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, लीक हुई सिक्योरिटी की पूरी जानकारी

हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी। एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी जी आज गौतम बुद्ध नगर के जेवर में एशिया के विशालतम एयरपोर्ट ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ की आधारशिला रखेंगे।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी दोपहर बाद जेवर में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे।

लखनऊ: मुलायम सिंह यादव से मिले रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से गुरुवार को उनके आवास पर विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ (‘Raja Bhaiya’)ने मुलाकात की। इस मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि राजा भैया ने कहा, वे केवल मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आए थे। आगामी विधानसभा के जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है।