पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी ने परखीं तैयारियां

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी ने परखीं तैयारियां

लखनऊ। लखनऊ से बलिया को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर पहुंचकर सारी तैयारियों की परख की। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से गुजरने वाले इस 341 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस-वे को करीब तीन साल में तैयार कर …

लखनऊ। लखनऊ से बलिया को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर पहुंचकर सारी तैयारियों की परख की। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से गुजरने वाले इस 341 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस-वे को करीब तीन साल में तैयार कर दिया गया है। सुल्तानपुर में कूरेभार के निकट एयरस्ट्रिप के निकट मंगलवार को दिन में करीब एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

इस एक्सप्रेस से लखनऊ से गाजीपुर के करीब छह घंटे का सफर अब करीब साढ़े तीन घंटे में ही तय हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे की डिजाइन स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन इसकी निर्धारित स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले ने दूसरी बार सुल्तानपुर में तैयारियों की समीक्षा की। इससे पहले उन्होंने 12 तारीख को समीक्षा की थी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सुल्तानपुर में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मैडम मना रही हैं छुट्टी, शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित

अफसरों की सांसें अटकीं

एक्सप्रेस वे के उद्घाटन की तैयारियां भले ही कई दिनों से चल रही हों, लेकिन उसे लेकर अफसरों की सांसें तब तक टंगी रहेंगी। जब तक सब कुछ सकुशल निपट नहीं जाता। क्योंकि बरसात के समय जब एक्सप्रेस वे को फाइनल टच देने का काम चल रहा था, उस वक्त भारी बरसात के कारण आजमगढ़ और सुल्तानपुर जिले में हलियापुर के निकट कई स्थानों पर एक्सप्रेस वे में दरारें आ गई थीं। साथ ही गड्ढे भी हो गए थे। हालांकि यूपीडा के अफसर इसे भारी बरसात की वजह से सामान्य बात बता रहे थे। इन्हीं मुद्दों को लेकर सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुणवत्ता पर सवाल भी उठाए।

ताजा समाचार

Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना