PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से की बात, कहा- संकट का सैन्य समाधान नहीं हो सकता

PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से की बात, कहा- संकट का सैन्य समाधान नहीं हो सकता

नई दिल्ली। यूक्रेन यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र जापोरिज्जिया को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिस पर रूसी सैनिकों का कब्जा है। इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होने …

नई दिल्ली। यूक्रेन यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र जापोरिज्जिया को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिस पर रूसी सैनिकों का कब्जा है। इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है।

ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले पीएम होंगे मोदी, हिमाचल को देंगे बड़ी सौगात

दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने संघर्ष को जल्द खत्म करने और बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर चलने की बात दोहराई है। पीएम मोदी ने कहा कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है। भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान देने के लिए तैयार है।

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत में संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व को भी दोहराया है। प्रधानमंत्री ने शीघ्र युद्ध रोकने की अपील की और बातचीत व कूटनीति के रास्ते की हिमायत की है।

क्या कहा पीएम मोदी ने?
पीएमओ ने आगे बताया कि पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित अन्य परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को महत्व देता है। पीएम ने कहा कि परमाणु प्रतिष्ठानों को खतरे में डालने के जन स्वास्थ्य, पर्यावरण पर दूरगामी और विनाशकारी प्रभाव हो सकते हैं। गौरतलब है कि पुतिन ने युक्रेन में परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी दी थी।

फरवरी से चल रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध
बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। इस युद्ध को सात महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें- एयर चीफ मार्शल का बड़ा ऐलान, तीन हजार अग्निवीरों को किया जाएगा एयर फोर्स में शामिल

ताजा समाचार

बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा 
हिंदू नेता और बांग्लादेश पुलिस के बीच झड़प में वकील की मौत, 30 संदिग्ध हिरासत में