पीलीभीत: छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या को लेकर वरुण गांधी ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
पीलीभीत, अमृत विचार। बरखेड़ा में छात्रा की गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस जघन्य वारदात की निंदा करते हुए सांसद ने डीजीपी को पत्र लिखा है। दरिंदों की तत्काल गिरफ्तारी कराने के साथ ही पूरे घटनाक्रम में लापरवाह …
पीलीभीत, अमृत विचार। बरखेड़ा में छात्रा की गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस जघन्य वारदात की निंदा करते हुए सांसद ने डीजीपी को पत्र लिखा है। दरिंदों की तत्काल गिरफ्तारी कराने के साथ ही पूरे घटनाक्रम में लापरवाह रवैया अपनाने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। ताकि बिटिया और उसके परिवार वालों को इंसाफ दिलाया जा सके।
सांसद वरुण गांधी ने बरखेड़ा कांड को लेकर डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि यह एक जघन्य आपराधिक घटना है। एक सोलह साल की होनहार छात्रा सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए निकली और उसकी दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
मगर तीन दिन बीतने के बाद भी दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ये भी लिखा है कि पुलिस की भूमिका भी इस घटना में संतोषजनक नहीं रही। घटना को शुरुआत से दबाया गया और लापरवाही बरती गई। ये घटना बहुत शर्मनाक और दुखद है। समाज में भय पैदा करने के साथ ही कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।
खासकर महिलाओं-बेटियों के मन में इस घटना के बाद असुरक्षा की भावना भी पैदा कर दी है। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि लोग इस घटना के बाद बेटियों को स्कूल भेजने से घबराने लगे हैं, जोकि चिंता का विषय है। इन तमाम बातों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी से आग्रह किया है कि वह इस प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लें।
दरिंदों की तत्काल गिरफ्तारी कराने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। सांसद ने पीड़ित परिवार को भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही हर संभव मदद को लेकर आश्वस्त किया है।