पीलीभीत: बस का स्टेयरिंग फेल होने से दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, कई यात्री घायल

पीलीभीत, अमृत विचार। थाना गजरौला कलां क्षेत्र के मुड़ेला पुलिया के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे बस का स्टेयरिंग फेल होने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर बस में सवार विनोद कुमार (40) निवासी हिकमत नगर थाना गोला जिला लखीमपुर की दर्दनाक मौत हो …

पीलीभीत, अमृत विचार। थाना गजरौला कलां क्षेत्र के मुड़ेला पुलिया के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे बस का स्टेयरिंग फेल होने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर बस में सवार विनोद कुमार (40) निवासी हिकमत नगर थाना गोला जिला लखीमपुर की दर्दनाक मौत हो गई।  दिनेश कुमार (SP, पीलीभीत) ने बताया कि हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई। बस में 14 लोग सवार थे। ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी। हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हैं। सबका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को निकलवा कर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मौके पर देरी से पहुंची गजरौला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक, बस हरियाणा के रोहतक जिला के गांव मदीना से आ रही थी। बस चालक देवेंद्र उर्फ मोनू पुत्र धर्मवीर सिंह हरियाणा से मजदूरों को गोला ले जा रहा था। अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

हादसे में 14 लोग घायल
हादसे में गोला क्षेत्र के मोनू, ओमप्रकाश, जगत, सोलजर, बबलू, जितेंद्र, विनोद, आसाराम, प्रभु दयाल, प्रेम शंकर, नितिन, वेद राम, रूपराम घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: बहुचर्चित घोटालेबाज सचिव की गिरफ्तारी का शोर, पुलिस बोली- ऐसा कुछ नहीं