पीलीभीत: अप्सरा नहर में डूबे तीसरे किशोर का 48 घंटे बाद ढाई किमी दूर मिला शव

अमृत विचार, पीलीभीत। अप्सरा नहर में डूबे तीसरे किशोर का शव भी 48 घंटे बाद बरामद हो गया। घटनास्थल से ढाई किमी की दूरी पर शव नहर में ही गहराई में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, त्योहार के मौके पर हुई तीन मौतों से परिवार में कोहराम …
अमृत विचार, पीलीभीत। अप्सरा नहर में डूबे तीसरे किशोर का शव भी 48 घंटे बाद बरामद हो गया। घटनास्थल से ढाई किमी की दूरी पर शव नहर में ही गहराई में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, त्योहार के मौके पर हुई तीन मौतों से परिवार में कोहराम मचा रहा। हादसा जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिसेन गांव में हुआ था। सोमवार सुबह गांव के ही मोहम्मद यामीन का 17 वर्षीय पुत्र फईम भैंस नहलाने के लिए गांव के बाहर से गुजर रही अप्सरा नहर पर गया था।
उसके साथ चचेरा भाई मोईन (14) पुत्र मोहम्मद शमीन, फुफेरे भाई दिल्ली निवासी रिहान (12) और कैफ (15) थे। इस दौरान कैफ को छोड़ अन्य तीनों किशोर नहर में डूब गए थे। पीएसी व एसएसबी की फ्लड यूनिट की मदद से पुलिस किशोरों की तलाश कर रही थी। सीओ सदर लल्लन सिंह की अगुवाई में दिन रात रेस्क्यू चलता रहा। ग्रामीणों ने भी खासा सहयोग किया। जिसके चलते एक दिन पूर्व मंगलवार के पहले फईम और कुछ घंटे बाद ही रिहान का शव बरामद हो गया था।
तीसरे दिन बुधवार सुबह टीमें नहर में रेस्क्यू को उतरी। घटनास्थल से ढाई किमी आगे गहराई में तीसरे किशोर मोईन का शव भी मिल गया। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। वैसे तो हर किसी को बचने की उम्मीद न के बराबर थी। मगर, एक आस लिए परिजन रेस्क्यू में शामिल रहे। जोकि शव मिलते ही टूट गई। सीओ सदर ने बताया कि तीनों शव बरामद हो चुके हैं। जिनका पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। हादसा दु:खद है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: श्रीहरी विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ज्ञान-तपस्या के हैं प्रतीक