पीलीभीत: पुलिस ने तीनों शोहदों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, छेड़छाड़ का वीडियो बरामद
पीलीभीत, अमृत विचार। बैंक से काम निपटाकर घर जा रही युवती को रास्ते में रोक छेड़छाड़ करने वाले शोहदों पर गजरौला पुलिस ने शिकंजा कसा। जहां युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जिसके बाद तीन शोहदों कल्यानपुर नौगवां गांव निवासी प्रदीप पुत्र उमाशंकर, अभिषेक पुत्र बबलू, निखिल पुत्र गंगाराम के खिलाफ रिपोर्ट …
पीलीभीत, अमृत विचार। बैंक से काम निपटाकर घर जा रही युवती को रास्ते में रोक छेड़छाड़ करने वाले शोहदों पर गजरौला पुलिस ने शिकंजा कसा। जहां युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जिसके बाद तीन शोहदों कल्यानपुर नौगवां गांव निवासी प्रदीप पुत्र उमाशंकर, अभिषेक पुत्र बबलू, निखिल पुत्र गंगाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
शोहदों के मोबाइल खंगाले गए। जिसके बाद घटना के वक्त बनाई गई वीडियो भी मिल गई। जिससे शोहदों पर शिकंजा कसने के लिए साक्ष्य भी प्राप्त हो गए। वहीं, एसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों का चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुत्र ने पिता की धारदार हथियार से कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस