पीलीभीत: साल 2019 में लिया गया था नमकीन का नमूना, अब लगा एक लाख रुपये जुर्माना

पीलीभीत: साल 2019 में लिया गया था नमकीन का नमूना, अब लगा एक लाख रुपये जुर्माना

पीलीभीत, अमृत विचार। दो साल पहले लिए गए नमकीन का नमूना फेल होने के बाद एडीएम कोर्ट में सुनवाई चली। इसके बाद मोहल्ला तुलाराम निवासी नमकीन व्यापारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। शहर में खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी बड़े पैमाने पर की जाती है। इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम के …

पीलीभीत, अमृत विचार। दो साल पहले लिए गए नमकीन का नमूना फेल होने के बाद एडीएम कोर्ट में सुनवाई चली। इसके बाद मोहल्ला तुलाराम निवासी नमकीन व्यापारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

शहर में खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी बड़े पैमाने पर की जाती है। इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही छापा मारकर नमूने भी लिए जाते है। अधिकाश नमूने जांच में फेल भी होते रहे है। इसी क्रम में जुलाई 2019 में एफएसडीए टीम ने मोहल्ला तुलाराम के निवासी नमकीन व्यापारी अमन राठौर के यहां से केएस ब्रांड सील पैड नमकीन का नमूना लिया गया था।

इसे लखनऊ लैब में जांच को भेजा गया था। नमूना लैब से आई रिपोर्ट में फेल हो गया। इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एडीएम कोर्ट में वाद दाखिल किया गया। इस पर सुनवाई चल रही थी। अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एडीएम कोर्ट से नमकीन व्यापारी पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े-

पीलीभीत: पारिवारिक कलह से तंग आकर सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र ने फंदा लगाकर दी जान