पीलीभीत: स्वाइन फ्लू का बढ़ा खतरा, नगरपालिका ने सुअर पालकों को भेजा नोटिस

पीलीभीत: स्वाइन फ्लू का बढ़ा खतरा, नगरपालिका ने सुअर पालकों को भेजा नोटिस

पीलीभीत, अमृत विचार। संक्रामक बीमारियों के बीच अब जानवरों में भी बीमारियां फैलना शुरू हो गई हैं। रामपुर और मुरादाबाद में सुअर की अचानक मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि इन जानवरों की मौत स्वाइन फ्लू होने की वजह से हुई है। स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी …

पीलीभीत, अमृत विचार। संक्रामक बीमारियों के बीच अब जानवरों में भी बीमारियां फैलना शुरू हो गई हैं। रामपुर और मुरादाबाद में सुअर की अचानक मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि इन जानवरों की मौत स्वाइन फ्लू होने की वजह से हुई है। स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। नगरपालिका की ओर से समस्त सुअर पालकों को नोटिस जारी किया है। अगर, किसी भी जानवर की मौत होती है तो उसकी सूचना नगरपालिका को देना होगी।

कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है। बाहरी राज्य और जिलों में कई सुअरों की मौत का मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं उनके संपर्क में आने की वजह से कई लोग बीमार भी हो रहे हैं। हालांकि जिले में अभी तक स्वाइन फ्लू का कोई भी केस सामने नहीं आया है। मगर, कई सुअरों की मौत हो चुकी है।

विशेषज्ञ इसकी वजह अफ्रीकन स्वाइन फीवर मान रहे हैं। अफ्रीकन स्वाइन फीवर की चपेट में आने से सुअर बीमार होकर दम तोड़ रहे हैं। लेकिन इसकी जानकारी पशुपालन और नगरपालिका को नहीं दी गई है। शहर में करीब 100 से अधिक सुअर पालक हैं। प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका की ओर से अब सुअर पालकों को नोटिस देने की तैयारी कर रही है। जिसमें उनसे कहा गया है कि सुअरों के सार्वजनिक स्थलों व अन्य खुले स्थानों में घूमने पर रोक लगाई है।

जब तक बीमारी चल रही है उनको बंद करके रखें। साथ ही अगर किसी सुअर की बेवजह मौत हो जाती है तो उसके मांस का सेवन न करें। बल्कि दस मीटर का गड्ढा कर उसे दफन कर दें। साथ ही इसकी सूचना नगरपालिका को दें। अगर नोटिस का पालन नहीं किया गया तो सुअर पालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ठेंगे पर एसडीएम का आदेश, राजनीति दबाव में पुलिस

ताजा समाचार

बाघ ने वन विभाग की 9 टीमों को दिया चकमा, फिर किया नीलगाय का किया शिकार
कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी से 21 लाख की ठगी: फर्जी एप का पता चला...उड़े होश
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अंतिम भाषण देंगे Joe Biden, कहा-रूस पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन को मदद मिलेगी  
सत्यापित आटो-टेंपो चालक ही बैठाएंगे सवारी: Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल पर GRP ने शुरू किया चालकों का सत्यापन
'संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें', मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Amrit Vichar Exclusive: महाकुंभ पर बेबी फीडिंग कक्ष और एसी लॉज...वृद्ध श्रद्धालु के लिए सेंट्रल पर भव्य व्यवस्था