पीलीभीत: आतिशबाजी के ढेर में ब्लास्ट, तीन बहनों की मौत

पीलीभीत: आतिशबाजी के ढेर में ब्लास्ट, तीन बहनों की मौत

पीलीभीत/जहानाबाद, अमृत विचार। घर पर बिक्री के लिए स्टोर की गई आतिशबाजी के ढेर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ब्लास्ट हुआ और मकान ढह गया। हादसे में घर पर मौजूद आतिशबाज की तीन बेटियों की मौत हो गई। डीएम-एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। आग की वजह के साथ ही …

पीलीभीत/जहानाबाद, अमृत विचार। घर पर बिक्री के लिए स्टोर की गई आतिशबाजी के ढेर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ब्लास्ट हुआ और मकान ढह गया। हादसे में घर पर मौजूद आतिशबाज की तीन बेटियों की मौत हो गई। डीएम-एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। आग की वजह के साथ ही घर पर अवैध तरीके से आतिशबाजी के भंडारण पर जांच के आदेश कर दिए हैं।

घटना कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला सादात निवासी आतिशबाज अजीम बेग के मकान में हुई। वैसे तो उनका पटाखे का गोदाम रिछा रोड पर है। मगर, बिक्री के लिए करीब 25 पेटी आतिशबाजी घर पर रखी थी। उनका पटाखा बनाने का लाइसेंस 2025 तक का बताया जा रहा है। घर पर रखी आतिशबाजी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद तेज धमाका हुआ और एक पल में दुमंजिला मकान ढह गया। जिसमें एक कमरे में मौजद तीन बेटियां नगमा (26), निशा (22), सानिया (18) गंभीर रूप से झुलसने के बाद मलबे में दब गई।

घटना के वक्त आतिशबाज और उनके दो बेटे ताजीम और तस्लीम घर के बाहर थे। दूसरे कमरे में पत्नी सरोज बेगम और छोटी बेटी ऊज्मा (16) थीं। आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए। डीएम पुलकित खरे एसपी दिनेश कुमार समेत कई अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बरेली रेफर कर दिया गया। देर शाम तीनों बेटियों की मौत हो गई। पटाखे में आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका। डीएम ने अवैध तरीके से घर पर आतिशबाजी रखने को लेकर जांच का आदेश कर दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: एक दिन में मिले 37 कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली

 

ताजा समाचार

Saif Ali Khan Attack : जूनियर एनटीआर-पूजा भट्ट ने मुंबई में अराजकता पर उठाए सवाल, कहा-पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया 
Kanpur: वंदेभारत-तेजस समेत 63 ट्रेनें घंटों लेट, हजारों यात्रियों ने निरस्त कराए टिकट, कई दूसरी ट्रेनों से गए
Kanpur: सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू-गुटखा खाने व सिगरेट पीने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्षी नेता बोले-महाराष्ट्र में तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं 
गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा