पीलीभीत: दीपावली पर पहला दीपक उस घर पर जिसका कोई नहीं

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद के समाजसेवी एवं व्यापार मंडल ज़िलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने दिवाली के मौक़े पर एक और ज़रूरतमंद की मदद की। हर बार की तरह कई गरीब परिवारों में जाकर मिठाई, रोशनी को दीये आदि बाँटे। ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बोनस के लिए लेखाकार ने मांगी रिश्वत, विरोध पर धमकाया इसी क्रम में …
पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद के समाजसेवी एवं व्यापार मंडल ज़िलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने दिवाली के मौक़े पर एक और ज़रूरतमंद की मदद की। हर बार की तरह कई गरीब परिवारों में जाकर मिठाई, रोशनी को दीये आदि बाँटे।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बोनस के लिए लेखाकार ने मांगी रिश्वत, विरोध पर धमकाया
इसी क्रम में धर्मेंद्र कुमार कश्यप नामक व्यक्ति जो कि आईडीबीआई बैंक के पास में गली में लावारिस स्थिति में एक अंधेरी कुटिया में गुजर बसर कर रहा था। उसके आधे शरीर को लकवा मार गया था। उसके कमरे की सफाई कराई। फिजियोलॉजी से दोनों टाइम ट्रीटमेंट और दो वक्त की रोटी की भी मद्द की। यह सब वह एक माह से करा रहे थे।
दिवाली पर अनूप अग्रवाल ने सबसे पहला दीप उसके आंगन में जलाया। कमरे को भी साफ़ किया। उन्होंने बताया कि एक महीने बाद बाबा की कृपा से अब युवक के हाथ पैर चलने लगे। वह बहुत खुश था उसको गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं गये।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, आठ घायल