पीलीभीत: सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, आठ घायल

पीलीभीत: सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, आठ घायल

गजरौला/पीलीभीत,अमृत विचार। सत्संग में जाने के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं का टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।  हादसे में आठ श्रद्धालु घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। इस दौरान सड़क पर पड़े घायलों के चेहरों पर हादसे की दहशत दिखाई दी। ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बुजर्गों …

गजरौला/पीलीभीत,अमृत विचार सत्संग में जाने के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं का टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।  हादसे में आठ श्रद्धालु घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। इस दौरान सड़क पर पड़े घायलों के चेहरों पर हादसे की दहशत दिखाई दी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बुजर्गों संग एसपी ने मनाई दिवाली, बोले- खुद को अकेला न समझें 

बता दें कि न्यूरिया क्षेत्र से करीब पंद्रह श्रद्धालु पूरनपुर के घुंघचिहाई क्षेत्र में आयोजित सत्संग में शामिल होने के लिए टेंपो में सवार होकर रवाना हुए।  दोपहर करीब दो बजे असम हाईवे पर जरा पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।  इस हादसे में न्यूरिया थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव के निवासी आनंद पुत्र सोहनलाल, रामप्रसाद पुत्र ताराचंद, शांति देवी पत्नी बिहारी लाल, सुमेरी पत्नी कोमल प्रसाद, वीरा पत्नी राजेश, अलीगंज गांव निवासी ईश्वरी प्रसाद पुत्र गया समेत आठ लोग घायल हो गए।

सड़क पर पड़े घायल तड़प रहे थे कि मौके पर भीड़ जमा हो गई।  इसकी सूचना मिलने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। उधर, हादसे के कुछ देर बाद ही कुछ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसमें आरोप लगाया कि घायलों के पहुंचने के बाद डॉक्टर कक्ष में मौजूद रहे, लेकिन वार्ड ब्याय इलाज करता रहा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े किए जाते रहे।

मामला संज्ञान में नहीं है। इसका पता लगाएंगे।  वार्ड ब्याय टांके नहीं लगा सकता है, न ही सर्जन की मौजूदगी में फार्मासिस्ट।  फार्मासिस्ट सिर्फ सर्जन का सहयोग कर सकता है।  अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी – डा.दीपक अहोरी, एडी हेल्थ बरेली

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गूगल से सर्च किया नंबर जालसाल का निकला और उड़ाए 96 हजार, पुलिस ने इस तरह किया वापस