Pilibhit Election 2022 Voting: बरेली से आगे निकला पीलीभीत, 67.16 प्रतिशत हुआ मतदान

Pilibhit Election 2022 Voting: बरेली से आगे निकला पीलीभीत, 67.16 प्रतिशत हुआ मतदान

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है। पीलीभीत जिले में 1635 बूथों पर सुबह सात से वोटिंग शुरू हो चुकी है। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए मतदाता पहुंचना शुरू हो चुके हैं। इसी के साथ चार सीटों पर …

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है। पीलीभीत जिले में 1635 बूथों पर सुबह सात से वोटिंग शुरू हो चुकी है। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए मतदाता पहुंचना शुरू हो चुके हैं। इसी के साथ चार सीटों पर चुनावी दंगल में उतरे 43 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तय होगा। पीलीभीत जिले से 43 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। जिनकी किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। अधिकारी शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अपील करने में जुटे हुए हैं। दूसरे चरण में बरेली में भी मतदान हुआ था। जिसमें केवल 61.04 फीसदी लोगों ने ही अपने मत का प्रयोग किया था। मगर पीलीभीत में मतदान का प्रतिशत एक घंटे पहले ही बरेली से अधिक हो चुका है। शाम छह बजे तक पीलीभीत में 67.16 फीसदी वोट पड़ा।

पीलीभीत जनपद में  67.16 प्रतिशत मतदान

  • 127 पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-61%
  • 128 बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-59.2%
  • 129 पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-64%
  • 130 बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-61.1%

ये भी पढ़े- Pilibhit Election 2022: जानिए सुबह सात से लेकर दोपहर तीन बजे तक कहां-कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान

पीलीभीत जनपद में 3 बजे तक 54.81% प्रतिशत मतदान

  • सदर विधानसभा क्षेत्र-52.7% मतदान
  • बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-55.1% मतदान
  • पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-56% मतदान
  • बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-55.5% मतदान
  • ईओ सुरेंद्र प्रताप ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर कुंडी खटकाई, वोट डालने की अलख जगाई।
  • पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस शारदा पार के मतदाताओं ने हजारा पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। नाराज ग्रामीणों ने गांधीनगर मतदान केंद्र पर हंगामा कर दिया।

ये भी पढ़े- Pilibhit Election 2022: ईओ ने घर-घर जाकर कुंडी खटकाई, वोट डालने की अलख जगाई

पीलीभीत जनपद में 1 बजे तक 41.21 प्रतिशत मतदान

  • 127 पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-40.35%
  • 128 बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-41.9%
  • 129 पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-42%
  • 130 बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-40.65%

ये भी पढ़े- Pilibhit Election 2022: मतदान केंद्रों पर पुलिस पर पक्षपात का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

  • पीलीभीत में भाजपा के जिला महामंत्री लेखराज भारती ने भी पत्नी के साथ किया मतदान

  • पीलीभीत के बरखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रीत सिंह चब्बा ने भी किया मतदान।

  • पीलीभीत के इमलिया गांव में ग्रामीण नाराज, मतदान का बहिष्कार कर दिया था लेकिन पुलिस व प्रशासन के समझाने के बाद इमलिया गांव में मतदान शुरू हो गया है।

सुबह 11 बजे तक पीलीभीत जनपद का औसत मतदान प्रतिशत-27.43%

  •  127 पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-26.2%
  • 128 बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-28%
  •  129 पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-29%
  • 130 बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-26.55%

  • पीलीभीत के इमलिया गांव में ग्रामीण नाराज, मतदान का बहिष्कार किया। इमलिया गांव में सुबह 11 बजे से पहले खाली पड़ा मतदान केंद्र।
  • एडीजी जोन बरेली राजकुमार द्वारा जनपद पीलीभीत में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भ्रमणशील रहते हुए मतदान केन्द्रों प्राथमिक विद्यालय जतीपुर, मॉडल पी.एस रूपपुर कमालू एवं उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।

  • समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जवदेव सिंह जग्गा ने मतदान किया।

पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, अखिलेश यादव ने किया ट्विट
जिले की 127 पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 163 पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मतदाताओं का कहना है कि पिछले एक घंटे से मतदान बंद है। सूचना मिलते ही मतदाताओं की समस्या के समाधान के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को ट्विट कर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।

  • बरखेड़ा से सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने किया मतदान

  •  सदर भाजपा विधायक व प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार ने पत्नी के साथ किया मतदान।

डीएम और जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, ढोल बजवाकर किया जागरूक
पीलीभीत। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत पीलीभीत जिले में सकुशल मतदान जारी है। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा मतदान दिवस के अवसर पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। साथ ही निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। जनता को सुरक्षा का अहसास कराते हुए भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। जिलाधिकारी ने ढोल-नगाड़े बजवाकर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील भी कर रहे हैं।

ईवीएम मशीन खराब, पुलिस पर अभ्रदता का आरोप
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर पीलीभीत जिले में वोटिंग जारी है। जिले की 129 पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के नहरोसा और महुआ गुंदे में पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। जिससे मतदान प्रभावित हुआ है। मतदाताओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा है। वहीं वोटरों का पुलिस पर आरोप है कि थाना हजारा पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की है। जिससे मतदाताओं में रोष व्यापत है।

ये भी पढ़े- Pilibhit Election 2022: इमलिया गांव में ग्रामीण नाराज, मतदान का किया बहिष्कार

पोलिंग बूथ पर लाइट व्यवस्था नहीं, अखिलेश यादव ने किया ट्विट
जिले की 129 पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 311 पर लाइट की व्यवस्था न होने से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मतदाताओं का कहना है कि किसे वोट कर रहे हैं ईवीएम मशीन में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। सूचना मिलते ही मतदाताओं की समस्या के समाधान के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को ट्विट कर तत्काल संज्ञान लेकर लाइट व्यवस्था को सही करवाने की अपील की है।

ईवीएम मशीन खराब, पुलिस पर अभ्रदता का आरोप
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर पीलीभीत जिले में वोटिंग जारी है। जिले की 129 पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के नहरोसा और महुआ गुंदे में पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। जिससे मतदान प्रभावित हुआ है। मतदाताओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा है। वहीं वोटरों का पुलिस पर आरोप है कि थाना हजारा पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की है। जिससे मतदाताओं में रोष व्यापत है।

सुबह नौ बजे जनपद का औसत मतदान प्रतिशत-10.62%
पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र- 11%
बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र- 11%
पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र- 10%
बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र- 10.54%

ये भी  पढ़े-पीलीभीत: सपा से टिकट मांगा..भाजपा को लड़ाया..सुरक्षागार्ड ने मंच से गिराया