पीलीभीत: अपनी ही सरकार पर भड़के भाजपा सांसद, कही ये बड़ी बात

पीलीभीत: अपनी ही सरकार पर भड़के भाजपा सांसद, कही ये बड़ी बात

पीलीभीत, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक-एक कर दो ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। एक ट्वीट रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर आम आदमी की पीड़ा को बयां करता दिखा। वहीं, दूसरे में राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक बयान का पलटवार रहा। वरुण …

पीलीभीत, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक-एक कर दो ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। एक ट्वीट रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर आम आदमी की पीड़ा को बयां करता दिखा। वहीं, दूसरे में राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक बयान का पलटवार रहा।

वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि पिछले पांच सालों में 4.13 करोड़ लोग एलपीजी की सिंगल रीफिल का खर्च नहीं उठा सके। 7.67 करोड़ ने इसे केवल एक बार रीफिल किया। घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के उज्जवला के चूल्हे बुझ रहे हैं। स्वच्छ ईधन, बेहतर जीवन देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?

इसी के कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया। लिखा कि श्री सुशील मोदी ने सदन में मुफ्तखोरी की संस्कृति खत्म करने पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है। पर जनता को मिलने वाली राहत पर उंगली उठाने से पहले हमें अपने गिरवां में जरूर झांक लेना चाहिए। क्यूं न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं खत्म करने से हो?

ये भी पढ़ें- ममता मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बाबुल सुप्रियो समेत पांच कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ