ममता मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बाबुल सुप्रियो समेत नौ कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

ममता मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बाबुल सुप्रियो समेत नौ कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मंत्रिपरिषद में बड़ा बदलाव किया गया है। जहां बुधवार को बाबुल सुप्रियो समेत नौ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें कुल 9 नए मंत्रियों को जगह मिली है। इसमें बाबुल सुप्रियो को मंत्री बनाया गया है। सुप्रियो के अलावा स्नेहासिस चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मंत्रिपरिषद में बड़ा बदलाव किया गया है। जहां बुधवार को बाबुल सुप्रियो समेत नौ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें कुल 9 नए मंत्रियों को जगह मिली है। इसमें बाबुल सुप्रियो को मंत्री बनाया गया है।

सुप्रियो के अलावा स्नेहासिस चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन को राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। वहीं आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली।

ममता सरकार ने यह कैबिनेट फेरबदल ऐसे वक्त में किया है जब TMC पार्टी मंत्री रहे पार्थ चैटर्जी ईडी की हिरासत में चल रहे हैं। पार्थ और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी का नाम शिक्षक घोटाले में आया है। दोनों इस वक्त ईडी की हिरासत में हैं।

गौरतलब है कि ईडी के एक्शन के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्रीपद से हटा दिया गया था। तब ममता बनर्जी ने पहले ही इशारा दिया था कि वह अपने मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकती हैं। साल 2021 में सरकार बनाने के बाद ममता का यह पहला कैबिनेट बदलाव है।

ये भी पढ़ें- विधायक की कार पर हमला, शिवसेना की पुणे इकाई के प्रमुख सहित छह गिरफ्तार

ताजा समाचार