पीलीभीत: ‘अमृत विचार’ बना कोरोना योद्धाओं का मददगार, खातों में पहुंची प्रोत्साहन राशि

पीलीभीत: ‘अमृत विचार’ बना कोरोना योद्धाओं का मददगार, खातों में पहुंची प्रोत्साहन राशि

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर के बाद बचाव के लिए शुरू कराए गए टीकाकरण में लगी टीमों के लिए शासन ने प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद अधिकारी काम में लगी एएनएम को रुपए देना ही भूल गए। इसमें घपलेबाजी की आशंका जताते हुए खबरों को प्रकाशित किया …

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर के बाद बचाव के लिए शुरू कराए गए टीकाकरण में लगी टीमों के लिए शासन ने प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद अधिकारी काम में लगी एएनएम को रुपए देना ही भूल गए। इसमें घपलेबाजी की आशंका जताते हुए खबरों को प्रकाशित किया था। मामला खुलने के बाद अब संविदा एएनएम के खातों में प्रोत्साहन राशि को भेज दिया है। इससे एएनएम में खुशी की लहर देखी जा रही है।

कोरोना टीकाकरण के शुरूआती दो चरणों में संविदा पर तैनात एएनएम को लगाया गया था। इनके लिए शासन ने 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि को देने का एलान किया था। बताया गया कि बजट भी जारी कर दिया गया था। दो चरणों में काम करने के बाद विभाग एएनएम को प्रोत्साहन राशि ही देना भूल गया था। इसको लेकर शिकायतें हुई तो अधिकारियों ने बजट न होना बताकर टरका दिया। प्रोत्साहन राशि को लेकर ‘अमृत विचार’ ने घपलेबाजी की आशंका जताते हुए खबरों को प्रकाशित किया था।

खबर छपने के बाद सीएमओ ने भुगतान के लिए सभी सीएचसी और पीएचसी से टीकाकरण में लगाई गई एएनएम का विवरण मांगा था। विवरण मांगने के बाद भुगतान की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था। शुक्रवार को पूरी कार्रवाई होने के बाद जिले की करीब 190 एएनएम के खातों में 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: कोरोना सैंपलों में हुई लापरवाही की नहीं शुरू हो सकी जांच