पीलीभीत: छह साल के बालक से 14 वर्षीय किशोर ने किया कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत: छह साल के बालक से 14 वर्षीय किशोर ने किया कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत/अमरिया,अमृत विचार। गन्ना खिलाने के बहाने के घर के बाहर खेल रहे छह साल के बालक को गांव का ही एक किशोर नजदीक के खेत में ले गया। वहां पर डरा धमकाकर कुकर्म किया। विरोध करने पर बालक की पिटाई कर दी। बालक के घर पहुंचने पर परिवार वालों को घटना का पता चल सका। …

पीलीभीत/अमरिया,अमृत विचार। गन्ना खिलाने के बहाने के घर के बाहर खेल रहे छह साल के बालक को गांव का ही एक किशोर नजदीक के खेत में ले गया। वहां पर डरा धमकाकर कुकर्म किया। विरोध करने पर बालक की पिटाई कर दी। बालक के घर पहुंचने पर परिवार वालों को घटना का पता चल सका। इसके बाद पिता ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर किशोर सदन भेज दिया है।

अमरिया थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि उसका छह साल का पुत्र मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच गांव का चौदह वर्षीय किशोर पहले तो बालक से बातचीत करता रहा। उसके बाद गन्ना खिलवाने का लालच देकर अपने साथ खेत पर ले गया। वहां डरा-धमकाकर किशोर ने जबरन कुकर्म किया। बालक ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। दरिंदगी करने के बाद बालक को धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो अंजाम बुरा होगा। डरी सहमी हालत में बालक रोता हुआ घर पहुंचा। इस पर परिजन ने उससे बातचीत की। पहले तो बालक कुछ नहीं बोला, फिर बाद में खुद के साथ हुई पूरी कहानी बताई।

परिजन बालक को लेकर थाना अमरिया आए और तहरीर दी। बालक से दरिंदगी का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस एक्टिव हो गई। अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद पीड़ित के पिता की तहरीर पर कुकर्म, मारपीट, धमकाने और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। बालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया। फिर दबिश देकर आरोपी किशोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरे दिन बुधवार को चालान कर आरेापी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से किशोर सदन भेज दिया गया है।

बालक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी भी नाबालिग निकला है। उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। नियमानुसार आगे कार्रवाई की जा रही है। – वीरेश कुमार, एसओ, अमरिया

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: छह घंटे चला ऑनलाइन वेबिनार, अब बनेगा विश्व रिकार्ड

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी